सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. रेलवे भर्ती बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट (Assistant Loco Pilot-ALP) के 9900 पदों के लिए बंपर भर्ती निकाली है. इसके आवेदन आज (10 अप्रैल) से शुरू हो गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाना होगा.

आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 मई, 2025 है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह अंतिम डेट से पहले अपना फॉर्म अप्लाई कर दें. क्योंकि आखिरी दिनों में फॉर्म और फीस समिट करने में साइट पर दिक्कतें आने लगती हैं.  इस भर्ती में उन उम्मीदवारों को मौका मिलेगा, जो 2024 में ALP भर्ती में किसी कारणवश फॉर्म अप्लाई नहीं कर पाए थे. सीबीटी-1 में भी सफल नहीं हो पाए थे.

इस भर्ती के लिए चयन CBT-1 और CBT-2 यानी कम्यूटर बेस्ट टेस्ट के जरिए होगा. लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी. परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट्स चेक की जाएंगे. इसके बाद इंटरव्यू के बाद भर्ती होगी. 

जोनल के हिसाब से भर्ती

  • पूर्वी रेलवे: 868 पद
  • पूर्व मध्य रेलवे: 700 पद
  • पूर्वी तटीय रेलवे: 1,461 पद
  • पूर्वोत्तर रेलवे: 100 पद
  • पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे: 125 पद
  • पश्चिमी रेलवे: 885 पद
  • पश्चिम मध्य रेलवे: 759 पद
  • उत्तर रेलवे: 521 पद
  • उत्तर पश्चिम रेलवे: 679 पद
  • उत्तर मध्य रेलवे: 508 पद
  • मध्य रेलवे: 376 पद
  • दक्षिण मध्य रेलवे: 989 पद
  • दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे: 568 पद
  • दक्षिण पूर्व रेलवे: 921 पद
  • दक्षिणी रेलवे: 510 पद
  • मेट्रो रेलवे कोलकाता: 225 पद

कितनी मिलेगी सैलरी

असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर भर्ती होने वालों के लिए शुरूआत में 25,000 से 35,000 रुपये तक की सैलरी मिलेगी. अनुभव होने के बाद इन पायलट की सैलरी 50,000 रुपये से 1,00000 रुपये तक पहुंच जाएगी.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
RRB ALP Recruitment 2025 Application started for recruitment of Assistant Loco Pilot in railways 9900 Vacancy indianrailways-govin
Short Title
रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट बनने का शानदार मौका, 9900 पदों पर निकली भर्ती
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
RRB ALP Recruitment 2025
Caption

RRB ALP Recruitment 2025

Date updated
Date published
Home Title

RRB ALP Recruitment 2025: रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट बनने का शानदार मौका, 9900 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Word Count
314
Author Type
Author