RRB RPF Constable Answer Key 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड यानी RRB ने RPF कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है. परीक्षा में शामिलहोने वाले उम्मीदवार अब रीजनल RRB की आधिकारिक वेबसाइटों से आंसर की को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. आंसर की के साथ आरआरबी ने क्वेश्चन पेपर और उम्मीदवारों के रिकॉर्ड किए गए आंसर भी जारी किए हैं. इसके अलावा आंसर की को चुनौती देने के लिए ऑब्जेक्शन विंडो भी खोल दी गई है. जो उम्मीदवार ऑब्जेक्शन करना चाहते हैं, वे 29 मार्च को सुबह 12 बजे तक ऑब्जेक्शन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- RRB ALP CBT 1 Result 2025: आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट सीबीटी-1 का रिजल्ट जारी, इस Link पर करें चेक
समय सीमा खत्म होने के बाद आरआरबी सवाल, ऑप्शन और आंसर की पर कोई ऑब्जेक्शन स्वीकार नहीं करेगा. आंसर की को चुनौती देने के लिए उम्मीदवारों को 50 रुपये के अलावा बैंक सर्विस फीस का भुगतान करना होगा. अगर आपत्ति सही पाई जाती है तो बैंक सर्विस फीस की कटौती के बाद बाकी शुल्क वापस कर दिया जाएगा. आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में 2 से 18 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी.
यह भी पढ़ें- RRB ALP Result 2024: कैसे चेक करें CBT 2 के लिए सिलेक्ट हुए या नहीं?
उम्मीदवारों को 90 मिनट में 120 सवाल हल करने थे. प्रत्येक सवाल के लिए एक अंक निर्धारित था और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 निगेटिव मार्किंग थी. वहीं किसी सवाल को हल न करने के लिए कोई भी अंक नहीं काटे जाएंगे. सीबीटी एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. इस भर्ती अभियान के माध्यम से आरआरबी का लक्ष्य 4208 कांस्टेबल पदों को भरना है.
RRB RPF Constable Answer Key 2025: ऐसे करें डाउनलोड
उम्मीदवार आंसर की डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
- आपने जिस आरआरबी से आवेदन किया है उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- होम पेज पर CEN RPF 02/2024 के अंतर्गत RPF कांस्टेबल आंसर की डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
- अगले पेज पर लॉग इन करने के लिए अपनी जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें.
- आपकी आंसर की कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगी.
- आंसर की डाउनलोड करें और भविष्य के इस्तेमाल के लिए प्रिंटआउट रखें.
उम्मीदवार इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल की आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

RRB RPF Constable Answer Key 2025
RRB RPF Constable Answer Key 2025: आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल की आंसर की यूं करें डाउनलोड