RSMSSB CET 12th Level Result 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) सीनियर सेकेंडरी लेवल परीक्षा 2024 के नतीजे जारी कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब अपने स्कोर को चेक कर सकते हैं और ऑफिशियल वेबसाइट www.rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे. CET 12वीं लेवल की परीक्षा 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2024 तक तीन दिनों में कई शिफ्टों में आयोजित की गई थी. राजस्थान राज्य में विभिन्न मंत्रिस्तरीय और लिपिक पदों पर भर्ती के लिए आयोजित इस परीक्षा में बड़ी संख्या में उम्मीदवार शामिल हुए थे.
यह भी पढ़ें- सिर्फ क्रिकेटर नहीं बल्कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में इस पोस्ट पर हैं युजवेंद्र चहल, इतनी है मंथली सैलरी
9 लाख से ज्यादा उम्मीदवार हुए क्वालिफाई
परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड 15.4 लाख उम्मीदवारों में से 9.17 लाख उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक क्वॉलीफाई किया है. परीक्षा छह शिफ्टों में आयोजित की गई थी. RSMSSB के चेयरमैन आलोक राज ने X पर जानकारी शेयर कर सफल उम्मीदवारों को बधाई दी. उन्होंने मूल परीक्षा के पेपर में शामिल 6 सवालों को हटाने की पुष्टि की.
यह भी पढ़ें- कितने पढ़े-लिखे हैं रणवीर अल्लाहबादिया के पैरेंट्स? इस परिवार के बारे में करीब से जानें
परीक्षा का विवरण और रिजल्ट कैलकुलेशन-
वरिष्ठ माध्यमिक स्तर के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा तीन दिनों में कुल 6 शिफ्ट में आयोजित की गई थी. परीक्षा के पहले दो दिन 22 और 23 अक्टूबर 2024 को प्रत्येक शिफ्ट के लिए अधिकतम 100 अंकों वाले प्रश्नपत्र थे. 24 अक्टूबर को पहली शिफ्ट में फिर से कुल 100 अंक थे, जबकि दूसरी शिफ्ट में कुल 300 अंक के प्रश्न पूछे गए थे. जबकि नोटिफिकेशन में मूल रूप से उल्लेख किया गया था कि प्रश्नपत्र कुल 300 अंक के होंगे. अंतिम गणना उसी के अनुसार समायोजित की गई थी. सभी प्रश्नपत्रों के कुल अंकों को 300 तक स्टैंडर्डलाइज किया गया है और रिजल्ट का कैलकुलेशन इसी के आधार पर किया गया है.
यह भी पढ़ें- प्रेमानंद जी महाराज के वो शिष्य जो कभी थे आर्मी ऑफिसर, अब राधा रानी की भक्ति में रहते हैं लीन
रिजल्ट कैसे देखें और स्कोरकार्ड कैसे डाउनलोड करें-
उम्मीदवार अब अपने SSO_ID(स्टेट सिंगल साइन-ऑन आइडेंटिटी) पर अपने पर्सनल स्कोर देख सकते हैं. परिणाम आधिकारिक RSMSSB वेबसाइट पर मौजूद है. यहां योग्य उम्मीदवारों की सूची सहित विस्तृत जानकारी दी गई है. आगे के अपडेट और जानकारी के लिए उम्मीदवारों को नियमित रूप से RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट www.rssb.rajasthan.gov.in को जांच करने की सलाह दी जाती है. रिजल्ट और सामान्यीकरण प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी भी वहां पाई जा सकती है. आगे के प्रश्नों के लिए उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से आधिकारिक फ़ोन नंबर 0141-2722520 पर संपर्क कर सकते हैं.
- Log in to post comments

CTET Exam Date 2025
RSMSSB CET 12th Level Result 2025: इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें स्कोर कार्ड