मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली कई सुंदरियों का करियर सफल रहा है. सौंदर्य प्रतियोगिता जीतने के बाद उन्हें बॉलीवुड फिल्मों सहित विभिन्न क्षेत्रों में कई अवसर मिले. हालांकि कई ने अपना अलग रास्ता चुनने का फैसला किया. ऐसी ही एक शख्सियत हैं अदिति आर्य कोटक जिन्हें 2015 में फेमिना मिस इंडिया का ताज पहनाया गया था. उन्होंने चीन में मिस वर्ल्ड 2015 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था.
यह भी पढ़ें- 2 बार लगातार हुईं फेल, दिमागी बीमारी से लड़ीं...इस रैंक के साथ UPSC क्रैक कर अधिकारी बनीं अनीशा तोमर
इन फिल्मों में किया है काम
31 साल की यह सुंदरी एक भारतीय अभिनेत्री, मॉडल, रिसर्च एनालिस्ट और एलुम-नी की को-फाउंडर हैं. एलुम-नी एमआईटी इनक्यूबेटेड और फंडेड स्टार्टअप है, जो विदेश में पढ़ाई का समूह और सर्विस प्लेटफॉर्म का निर्माण करता है. उन्होंने कुछ हिंदी वेब सीरीज़ में काम करने से पहले तेलुगु फ़िल्म इस्म से अभिनय की शुरुआत की थी. उन्होंने 2021 की फ़िल्म '83' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की, जो भारत की 1983 विश्व कप जीत पर आधारित एक स्पोर्ट्स ड्रामा है. 2021 में येल यूनिवर्सिटी से एमबीए करने के लिए अमेरिका जाने से पहले यह उनकी आखिरी फ़िल्म भी थी.
यह भी पढ़ें- विराट कोहली से इंस्पायर होकर तीसरी रैंक के साथ क्रैक की UPSC, जानें IAS अनन्या रेड्डी की सफलता की कहानी
2023 में जय कोटक से शादी
अदिति अरबपति बैंकर उदय कोटक की बहू हैं जिनकी कुल संपत्ति 14.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. उन्होंने नवंबर 2023 में उनके बेटे जय कोटक से शादी की थी. अदिति का जन्म चंडीगढ़ में हुआ था लेकिन बाद में वे गुरुग्राम चली गईं. उन्होंने 2023 में येल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए की डिग्री हासिल की. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के शहीद सुखदेव कॉलेज से बिजनेस स्टडीज में ग्रेजुएशन की डिग्री भी हासिल की है. अपनी ब्यूटी पीजेंट की यात्रा के साथ-साथ अदिति ने अर्न्स्ट एंड यंग में रिसर्च एनालिस्ट के रूप में भी काम किया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Aditi Arya Kotak
मिलिए अरबपति बैंकर उदय कोटक की बहू से, अमेरिका से पढ़ाई के लिए छोड़ दिया एक्टिंग का करियर