अगर आपमें काबिलियत और कुछ कर गुजरने का जज्बा है तो आप जिंदगी में खास मुकाम हासिल कर सकते हैं. बिनोद चौधरी की कहानी भी कुछ ऐसी है जिन्हें 'नूडल किंग' के नाम से जाना जाता है. उनका प्रोडक्ट वाई वाई घर-घर में मशहूर है. बिनोद चौधरी बुद्धिमान होने के साथ-साथ ऊर्जा से भरपूर हैं. भले ही वह नेपाल में जन्मे और पले-बढ़े लेकिन उनका राजस्थान से भी खास नाता है. उनका परिवार मूल रूप से भारत से ताल्लुक रखता है लेकिन उनके जन्म से पहले उनके दादा भूरामल दास चौधरी 19वीं सदी में नेपाल चले गए और वहां कपड़ा व्यवसाय शुरू किया.
वह अक्सर भारत-तिब्बत व्यापार मार्ग पर लंबी यात्राएं करते थे और नेपाल के कुलीन राणा परिवारों सहित दूसरे ग्राहकों के लिए कपड़ों की गठरी ले जाते थे. इस दौरान उनके छोटे बेटे और बिनोद के पिताजी भी उनके साथ रहकर काम सीखते थे.
यह भी पढ़ें- IAS प्रखर कुमार सिंह किसे बनाने जा रहे दुल्हनिया? जानें इंस्पेक्टर के बेटे की सफलता की कहानी
कैसे आया वाई-वाई का आइडिया
बिनोद चौधरी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अपने पिता को देखकर और उनकी मदद करके ही उनकी बिजनेसमैन बनने की यात्रा शुरू हुई. उन्होंने कई उद्योगों में कदम रखा और आखिरकार पांच देशों में 122 कंपनियों का नेतृत्व किया और 76 ग्लोबल ब्रांड्स का मैनेज किया. थाईलैंड की यात्रा के दौरान उन्हें एक थाई प्रेरित प्रोडक्ट का आइडिया आया और उन्होंने फिर वाई वाई नूडल्स की शुरुआत की.
बिनोद चौधरी तीसरी पीढ़ी के व्यवसायी हैं और उनकी उद्यमशीलता की यात्रा संयोग से शुरू हुई थी. जब उनके पिता परिवार का कपड़ा व्यवसाय संभाल रहे थे, तब बिनोद चार्टर्ड अकाउंटेंसी की पढ़ाई करने के लिए भारत जाने वाले थे. लेकिन उनके पिता दिल की बीमारी से बीमार पड़ गए. परिवार के सबसे बड़े बेटे होने के नाते उनके पास अपने परिवार के कपड़ा व्यवसाय को संभालने की जिम्मेदारी आ गई.
यह भी पढ़ें- वो मिस इंडिया जो CDS क्रैक कर Indian Army में बनीं अधिकारी
कितनी है बिनोद चौधरी की संपत्ति
नेपाल में शुरू किया गया उनका उत्पाद वाई वाई अपने अनोखे स्वाद और सुविधा के कारण जल्द ही पूरे दक्षिण एशिया में एक मुख्य नाश्ता बन गया. स्थानीय बाजारों को समझने और अपने उत्पादों को उसके अनुसार ढालने की चौधरी की क्षमता ने वाई वाई को नेपाल और भारत में ही नहीं बल्कि 30 से अधिक देशों में सफलता दिलाई. इंस्टेंट नूडल्स के ब्रांड को लॉन्च करने का विचार उन्हें थाईलैंड की यात्रा से आया.
वाई वाई के लॉन्च के तुरंत बाद उनके व्यवसाय में बड़ी उछाल देखी गई. जल्द ही नूडल्स को भारत में लॉन्च किया गया, जहां उन्होंने नूडल प्रेमियों के दिलों पर भी कब्ज़ा कर लिया. फोर्ब्स के अनुसार 1.8 बिलियन डॉलर की संपत्ति वाले चौधरी अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता को देते हैं. लगभग 2 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ चौधरी की नेपाल के नबील बैंक और सीजी फूड्स में भी हिस्सेदारी है. इसके अलावा वह लग्जरी होटलों की एक श्रृंखला के भी मालिक हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Binod Chaudhary
नेपाल के Noodle King जिन्होंने बनाई अरबों डॉलर की विरासत, राजस्थान की जड़ों से निकलकर यूं दुनियाभर में फैलाया साम्राज्य