यौन शोषण के आरोप में सस्पेंड हो चुके DSP मोहसिन खान को अब आईआईटी कानपुर से तगड़ा झटका लगा है. उनकी पीएचडी पर आईआईटी प्रशासन ने रोक लगा दिया है. आईआईटी कानपुर के उपनिदेशक प्रो. बृजभूषण ने मोहसिन के पीएचडी पर रोक लगाने की पुष्टि की और बताया कि उनके निष्कासन की सूचना सभी संबंधित विभागों में भेज दी गई है. मोहसिन यहां से साइबर क्रिमिनोलॉजी में पीएचडी कर रहे थे. आईआईटी स्टूडेंट के मोहसिन पर यौन शोषण का आरोप लगाने के बाद उनका ट्रांसफर कानपुर से लखनऊ मुख्यालय कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें- इस लड़की ने क्यों रिजेक्ट कर दी ISRO की जॉब? देश का सबसे कठिन एग्जाम क्रैक कर अब कर रहीं यह काम
कौन हैं DSP मोहसिन खान?
यूपी पुलिस की वेबसाइट uppolice.gov.in पर मौजूद जानकारी के मुताबिक मोहसिन खान लखनऊ से ताल्लुक रखते हैं और उनका जन्म 20 जून 1985 को हुआ था. साल 2013 में यूपी पीसीएस का एग्जाम पास करके वह पीपीएस अधिकारी बने थे और ट्रेनिंग खत्म होने के बाद साल 2017 में यूपी पुलिस में एडिशनल एसपी स्पेशल ग्रेड 1 के रूप में उनकी नियुक्ति हुई थी. फिलहाल वह डीएसपी के पद पर हैं और लंबे वक्त से सस्पेंड हैं.
यह भी पढ़ें- कौन हैं बांदा की DM J Reebha के हमसफर? किसी मूवी से कम नहीं दोनों की लव स्टोरी
विवादों से रहा है गहरा नाता
ट्रेनिंग खत्म होने के बाद मोहसिन की पहली नियुक्ति अलीगढ़ में हुई थी और बाद में आगरा में सीओ ताज सुरक्षा के पद पर उन्हें तैनात किया गया था लेकिन यहां भी उनपर कई गंभीर आरोप लगे. ताजमहल के आसपास के दुकानों और होटलों ने उनपर कमीशन लेने का आरोप लगाया जिसके बाद उन्हें इस पद से भी हटा दिया गया. इसके बाद उनको कानपुर ट्रांसफर कर दिया गया.
यह भी पढ़ें- जिन HC Verma की किताब पढ़ता है फिजिक्स का हर स्टूडेंट, जानें वो स्कूल लाइफ में कैसे स्टूडेंट थे
यहां आईआईटी कानपुर से उन्होंने पीएचडी करने के लिए इनरोलमेंट करवाया और फिर से यौन शोषण के विवाद में फंस गए. पश्चिम बंगाल की 26 साल की लड़की ने उन पर आरोप लगाया कि उन्होंने खुद को अविवाहित बताते हुए शादी का झांसा देकर उसका यौन उत्पीड़न किया है. इस मामले के सामने आते ही उनपर कार्रवाई शुरू कर दी गई. वह लंबे समय से अपने पद से सस्पेंड चल रहे हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Suspended DSP Mohsin Khan
कौन हैं DSP मोहसिन खान जिनकी PhD को IIT कानपुर ने रोका? जानें कब पास किया था UP PCS एग्जाम