अगर इंसान के मंसूबे ऊंचे हों और लगन बरकरार रहे तो दुनिया की कोई भी ताकत उसे आगे पढ़ने से नहीं रोक सकती. आईएएस नेहा मीणा की कहानी भी कुछ ऐसी है जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन के दम पर देश की मुश्किल मानी जाने वाली यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा को पास किया और आईएएस बनीं और कलेक्टर जैसे पदों पर काम करके अब अपने प्रशासनिक कामों से भी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से खूब पुरस्कार बटोर रहीं हैं.

यह भी पढ़ें- केमेस्ट्री से ग्रेजुएशन के बाद पास किया GAS, प्रमोशन पाकर बने IAS, अब किस जुर्म में सलाखों के पीछे पहुंचे Pradeep Sharma?

कौन हैं IAS नेहा मीणा?

2014 बैच की आईएएस अधिकारी और मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले की कलेक्टर IAS नेहा मीणा को एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम के तहत उनके असाधारण प्रशासनिक कामों के लिए प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री पुरस्कार 2024 के लिए चुना गया है.पीएम नरेन्द्र मोदी 21 अप्रैल को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में सिविल सेवा दिवस समारोह के दौरान उन्हें सम्मानित करेंगे. आज हम आपको बताएंगे कि नेहा मीणा कौन हैं और उनका यूपीएससी क्रैक करने का सफर कैसा रहा है.

यह भी पढ़ें- कितनी पढ़ी-लिखी हैं सचिन तेंदुलकर की लाडली Sara Tendulkar? मेडिकल से मॉडलिंग तक का यूं रहा सफर

IAS नेहा मीणा को यूपीएससी में मिली थी कौन सी रैंक?

नेहा मीणा राजस्थान से ताल्लुक रखती हैं और मध्य प्रदेश कैडर की आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में ग्रेजुएशन किया और इसके बाद यहीं से इकोनॉमिक्स में पोस्टग्रेजुएशन भी किया. पढ़ाई खत्म होने के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की और साल 2014 में 95वीं रैंक लाकर आईएएस अधिकारी बनीं. उनकी मां डॉ. शकुंतला मीणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महुआ की पूर्व प्रिंसिपल रह चुकी हैं. नेहा मीणा के भाई और बहन निधि मीणा और तेजस्वी मीणा भी सिविल सेवक हैं. 

यह भी पढ़ें- कौन हैं IAS स्मिता सभरवाल के पति? केंद्रीय विद्यालय से की पढ़ाई, डॉक्टरी की डिग्री लेकर बन गए IPS अधिकारी

अबतक इन अवॉर्ड से IAS नेहा मीणा हो चुकी हैं सम्मानित

आईएएस नेहा मीना को पहले भी उनकी प्रशासनिक कामों के लिए सम्मानित किया जा चुका है. उन्हें 25 जनवरी को 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दौरान राष्ट्रपति  द्रौपदी मुर्मू से बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवॉर्ड मिला था. इसके अलावा उन्हें नदी संरक्षण पहल के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय से वेस्ट मैनेजमेंट अवॉर्ड 2020 और चोरल नदी के पुनरुद्धार के लिए राष्ट्रीय जल पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा नीमच के पूर्व एडिशनल कलेक्टर के रूप में उन्हें भूमि अभिलेखों के आधुनिकीकरण और गांव के नक्शे और अभिलेखागार को डिजिटल बनाने में उनके योगदान के लिए 18 जुलाई 2023 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लैंड इक्वल प्लेटिनम अवॉर्ड मिल चुका है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Who is IAS Neha Meena who will receive an award from PM Modi on Civil Services Day 2025 Know how educated she is and what rank she got in UPSC
Short Title
कौन हैं IAS Neha Meena जिन्हें PM मोदी से मिलेगा अवॉर्ड? जानें कितनी हैं पढ़ी-लि
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IAS Neha Meena
Caption

IAS Neha Meena

Date updated
Date published
Home Title

कौन हैं IAS Neha Meena जिन्हें PM मोदी से मिलेगा अवॉर्ड? जानें कितनी हैं पढ़ी-लिखी और UPSC में मिली थी कौन सी रैंक 

Word Count
470
Author Type
Author