भारतीय फिल्मों के जाने माने एक्टर सयाजी शिंदे ने राजनीति में एंट्री कर ली है. शुक्रवार 11 अक्टूबर को वो अजीत पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए. नवंबर में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले ये बड़ा कदम उठाया है. एनसीपी प्रमुख अजीत पवार ने उनका पार्टी में स्वागत किया है.
सयाजी शिंदे अजित पवार की पार्टी एनसीपी में शामिल हुए हैं. इस दौरान अजित पवार, छगन भुजबल और प्रफुल्ल पटेल मौजूद रहे. इससे ये चर्चा छिड़ गई है कि वो आने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. सयाजी शिंदे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर हैं. उन्होंने तेलुगू, तमिल, मराठी और हिन्दी फिल्मों में किया है. वो अपने खलनायक यानी विलेन वाले किरदारों के लिये जाने जाते हैं.
सामाजिक कामों के लिए जाने जाते हैं एक्टर
सयाजी शिंदे एक अभिनेता होने के अलावा एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी लोकप्रिय हैं. उन्हें पड़ों के प्रति काफी प्रेम है और वो कई पौधारोपण करने के लिए जाने जाते हैं. इसको लेकर वो महाराष्ट्र में एक बड़ा आंदोलन शुरू कर चुके हैं. वो समय-समय पर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपनी बात रखते हैं.
इन बॉलीवुड फिल्मों में आए नजर
सयाजी शूल, खिलाड़ी 420, कुरुक्षेत्र, रोज, कर्ज, संजू जैसी तमाम हिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं. वो अधिकतर विलेन के रोल में दिखे हैं. वो साउथ की भी फिल्में कर चुके हैं और वहां भी वो खलनायक का रोल कर चुके हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Sayaji Shinde
कौन हैं सयाजी शिंदे, जिन्होंने महाराष्ट्र चुनाव से पहले थामा अजीत पवार की पार्टी का साथ