'केसरी चैप्टर 2' (Kesari Chapter 2 Trailer) का ट्रेलर बीते दिनों रिलीज हुआ था. इसके बाद फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज मचा हुआ है. इसमें वकील और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सी शंकरन नायर को दिखाया गया है, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीछे की सच्चाई के लिए लड़ाई लड़ी थी. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इसमें सी शंकरन नायर का रोल निभा रहे हैं. वहीं मेकर्स ने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है. आप इसे रिलीज से पहले थिएटर्स में देख पाएंगे. इसके लिए एक काम करना होगा. जानें क्या है पूरी बात.
केसरी 2 को लेकर धर्मा प्रोडक्शन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें बताया जा रहा है कि आप इसकी रिलीज से पहले ही इसे थिएटर्स में देख सकते हैं. हालांकि ये सुविधा कुछ ही शहरों में हैं. जी हां, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चंदीगढ़ और कोलकाता में रहने वाले लोग इसके रिलीज के दो दिन पहले यानी 16 अप्रैल को ही ये फिल्म देख पाएंगे. आप इसके टिकट 14 अप्रैल से बुक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Kesari Chapter 2 Trailer: जलियांवाला बाग कांड का खौफनाक मंजर देख सिहर उठेंगे आप, रोंगटे खड़े कर देगा ट्रेलर
इस वीडिया की मानें तो रजिस्ट्रेशन 14 अप्रैल से शुरू होंगे. ये स्क्रीनिंग रिलीज से दो दिन पहले यानी 16 अप्रैल को होगी. वीडियो शेयर कर धर्मा प्रोडक्शन ने कैप्शन में लिखा 'सत्य को उजागर करने वाले पहले बनें. आपके शहर में केसरी चैप्टर 2 की फैंस के लिए स्क्रीनिंग होने वाली है.'
ये फिल्म रघु पलात और पुष्पा पलात की किताब - द केस दैट शुक द एम्पायर पर आधारित है. रघु पलात सी शंकरन नायर के परपोते हैं और फिल्म की कहानी उनके जीवन के एक महत्वपूर्ण हिस्से पर आधारित है.
ये भी पढ़ें: कौन हैं केसरी 2 के असली हीरो C Sankaran Nair, जिनका रोल निभा रहे अक्षय कुमार
केसरी 2 जलियांवाला बाग हत्याकांड और उसके बाद की घटनाओं को दिखाएगी. फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है. वहीं इसका निर्माण करण जौहर, अपूर्व मेहता, अमृतपाल बिंद्रा ने किया है. फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज हो रही है. ये 2019 की अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का दूसरा पार्ट है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Akshay Kumar Kesari 2
रिलीज से पहले ही थिएटर में देखनी है Akshay Kumar की Kesari 2, तो जानें कब और कैसे बुक करें टिकट