असिन (Asin) साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के बाद साल 2008 में मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म गजनी (Gajini) में नजर आईं थी और इससे उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अपनी खूबसूरती और शानदार एक्टिंग से वह लाखों लोगों की पसंद बन गई. लेकिन 7 साल बाद उन्होंने माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा (Rahul Sharma) से शादी कर ली और उसके बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि असिन और राहुल शर्मा की लव स्टोरी में सबसे बड़ा हाथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का है.इस बारे में राहुल शर्मा ने खुद खुलासा किया है.
दरअसल, यह एक पुराना वीडियो है, जब राहुल शर्मा यूट्यूबर राज शमनी के पॉडकास्ट में पहुंचे थे. जहां उन्होंने असिन के हाउसफुल 2 में को-स्टार रहे यानी कि एक्टर अक्षय कुमार को लेकर बात की और उन्होंने बताया कि कैसे अक्षय कुमार ने उनकी लव स्टोरी में अहम भूमिका अदा की. पॉडकास्ट का यह सेगमेंट अब सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें- Kesari 2 से पहले अक्षय कुमार कर चुके हैं रियल लाइफ स्टोरी पर बनी फिल्में, 5 में से 2 हुई थीं फ्लॉप
अक्षय कुमार थे असिन-राहुल की लव स्टोरी के मैचमेकर
अपनी पत्नी असिन के बारे में बात करते हुए राहुल शर्मा ने बताया कि उनकी पहली मुलाकात कैसी थी. उन्होंने कहा, '' बेशक क्यूपिड हमारे बहुत अच्छे दोस्त अक्षय कुमार थे. हम भारत वर्सेस पाकिस्तान मैच देखने जा रहे थे और उनकी फिल्म आ रही थी जो हाउसफुल 2 थी और वह फिल्म में एक्टिंग कर रही थी. फिर अक्षय ने कहा कि यह फिल्म आ रही है, हम फिल्म का प्रमोशन करना चाहते हैं और चूंकि माइक्रोमैक्स एशिया कप का स्पॉन्सर था, इसलिए यह ढाका, बांग्लादेश में हो रहा था. बता दें कि अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना राहुल के ब्रांड का सपोर्ट करने वाले पहले सेलेब्स थे.
Rahul Sharma (Micromax) opens up about his wife Asin, who has been totally MIA from the public eye since their 2016 wedding. No public appearances, no new pics - she's gone full-on ghost mode!
byu/isabellapintoisback inBollyBlindsNGossip
इसके बाद हाउसफुल 2 की कास्ट प्रमोशन के लिए ढाका में राहुल के साथ शामिल हुई. यात्रा के दौरान राहुल और असिन की बातचीत नॉर्मल थी, लेकिन बाद में अक्षय ने राहुल से कहा, '' यह लड़की है, जो बहुत सिंपल है, बहुत सरल है, बहुत ही डाउन टू अर्थ और आपकी तरह ही है. बस काम करती है और वापस चली जाती है, बहुत ही प्रोफेशनल और परिवार भी समान है, मां एक डॉक्टर है, पिता सर्विस में है और बहुत शानदार हैं.
राहुल ने आगे याद किया, '' फिर उसने(अक्षय ने) उसका (असिन) नंबर मुझे दिया और मेरा नंबर उसे दिया. जब पूछा गया कि क्यों, तो राहुल ने जवाब दिया, '' क्योंकि उसे लगा आप जानते हैं, हम दोनों में कुछ कॉमन है, हम दोनों एक ही वैल्यू के हैं, हमारा बैकग्राउंड एक है और यही कारण है.
यह भी पढ़ें- क्या कहती है Akshay Kumar की Kesari Chapter 2 की कहानी, जानें ट्रेड एनालिस्ट Taran Adarsh की जुबानी
असिन-राहुल की शादी को हो चुके हैं 9 साल
बता दें कि असिन और राहुल की शादी को 9 साल हो गए हैं और उनकी एक 7 साल की बेटी अरिन है. वहीं, इस वायरल वीडियो में लोग अक्षय कुमार को मैचमेकर बता रहे हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Asin-Rahul Sharma, Akshay Kumar
एक्ट्रेस Asin और Rahul Sharma की लव स्टोरी के गॉडफादर थे Akshay Kumar, जानिए कैसे?