बॉलीवुड फिल्म निर्माता और डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने बीते दिनों एक जाति समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक कमेंट किया था. डायरेक्टर के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर जमकर विवाद हो रहा है और लगातार उन्हें लोगों की आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है. इस पूरे विवाद के बाद अब अनुराग कश्यप ने अपनी गलती और अपने बयान को लेकर माफी मांगी है.

दरअसल, मंगलवार को अनुराग कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम पर माफीनामा लिखा है. उन्होंने पोस्ट कर लिखा, '' मैं गुस्से में किसी को एक जवाब देने में अपनी मर्यादा भूल गया. और पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला. वो समाज जिसके तमाम लोग मेरी जिंदगी में रहे हैं, आज भी हैं और बहुत कंट्रीब्यूट करते हैं. आज वो सब मुझसे आहत हैं. मेरा परिवार मुझसे आहत है. बहुत सारे बुद्धिजीवी, जिनकी मैं इज्जत करता हूं मेरे उस गुस्से में, मेरे बोलने के तरीके से आहत हैं.

यह भी पढ़ें- ब्राह्मणों पर कही थी विवादित बात, अब Anurag Kashyap के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत

अनुराग कश्यप ने मांगी माफी

उन्होंने आगे लिखा, '' मैंने खुद ही ऐसी बात करके, अपनी ही बात को मुद्दे से भटका दिया। मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं, इस समाज से जिनको मैं ये नहीं कहना चाह रहा था, लेकिन आवेश में किसी की घटिया टिप्पणी का जवाब देते हुए लिख दिया.मैं माफी मांगता हूं अपने उन तमाम सहयोगी दोस्तों से, अपने परिवार से और उस समाज से, अपने बोलने के तरीके के लिए, अभद्र भाषा के लिए.अब आगे से ऐसा न हो, मैं उस पर काम करूंगा. अपने गुस्से पर काम करूंगा. और मुद्दे की बात अगर करनी हो तो सही शब्दों का इस्तेमाल करूंगा.आशा है आप मुझे माफ कर देंगे.

लोगों ने अनुराग के पोस्ट पर किए कमेंट

इस पोस्ट के बाद लोगों ने लगातार कमेंट करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, '' माफी किस बात की? जब आपने समाज की पिछड़ी नैतिकता के खिलाफ आवाज उठाई तो मैं आपका सम्मान करने लगा, मैं आज भी आपकी बहुत प्रशंसा करता हूं, लेकिन नहीं यार, माफी नहीं मांगनी चाहिए थी. दूसरे यूजर ने लिखा, '' ऐसे माफ़ी मांगना आपका बड़प्पन है, पर जातिवाद को लेकर आपकी कही गई बात सौ फीसदी सही है.

यह भी पढ़ें- 'Shah Rukh Khan से ज्यादा बिजी हूं...', अनुराग कश्यप ने छोड़ी इंडस्ट्री? कहने वालों की बोलती की बंद

जानें क्यों छिड़ा विवाद

आपको बता दें कि बीते दिनों हिंदी फिल्म फुले से जुड़े विवाद के बारे में अनुराग कश्यप ने कहा था कि "वह ब्राह्मणों पर पेशाब करेंगे." इस विवादित बयान के बाद अनुराग कश्यप लोगों की जमकर आलोचना का सामना करना पड़ा. यहां तक कि एक्टर के खिलाफ कई जगहों पर शिकायतें भी दर्ज कराई गई. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Anurag Kashyap Apologize After His Controversial Comment On Brahmins
Short Title
'मैं गुस्से पर काम करूंगा', ब्राह्मणों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान के बाद अब Anurag
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Anurag Kashyap
Caption

Anurag Kashyap

Date updated
Date published
Home Title

'मैं गुस्से पर काम करूंगा', ब्राह्मणों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान के बाद अब Anurag Kashyap ने मांगी माफी

Word Count
481
Author Type
Author