बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर ही चर्चा में बने रहते है. एक्टर ने साल 2023 की 24 दिसंबर को शूरा खान (Sshura Khan) से दूसरी शादी की थी और कपल की शादी में उनके परिवार वालों के अलावा करीबी दोस्त मौजूद थे. वहीं, अब कपल की शादी को लगभग डेढ़ साल हो चुके हैं. इस बीच खबर सामने आई है कि अरबाज की पत्नी शूरा प्रेग्नेंट है.
दरअसल हाल ही में अरबाज खान और शूरा को विमेंस क्लीनिक के बाहर स्पॉट किया गया है. दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद से अनुमान लगाया जा रहा है कि अरबाज की दूसरी पत्नी शूरा मां बनने वाली हैं. इस दौरान अरबाज को शूरा की केयर करते हुए भी देखा गया. उन्होंने पत्नी शूरा का हाथ पकड़ा हुआ था.
यह भी पढ़ें- Malaika के पिता के अंतिम संस्कार के बाद Arbaaz और Sshura ने यूं दिया साथ, सामने आया वीडियो
कपल को विमेंस क्लीनिक के बाहर किया गया स्पॉट
वहीं, प्रेग्नेंसी को लेकर बात करें तो बॉलीवुड शादीज के मुताबिक शूरा विमेंस क्लीनिक गई थी न कि मैटरनिटी क्लीनिक. इससे अंदाजा लगा सकते है कि शूरा अपने रेगुलर चेकअप या फिर किसी अन्य हेल्थ से जुड़ी समस्या के लिए क्लीनिक पहुंची थी.।हालांकि अरबाज और शूरा के हॉस्पिटल विजिट की जानकारी सामने नहीं आई है.
हाल ही में कपल को ईद सेलिब्रेशन के लिए साथ स्पॉट किया गया था. इस दौरान भी कपल ने पपराजी के आगे पोज देने से परहेज किया था.
यह भी पढ़ें- Arbaaz Khan ने की Dolly Chaiwala से मुलाकात, Salman Khan को चायवाला ने कहा 'सुपरस्टार'
अरबाज की दूसरी पत्नी हैं शूरा
आपको बता दें कि शूरा अरबाज खान की दूसरी पत्नी हैं. इससे पहले अरबाज ने एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा से 12 दिसंबर 1998 को शादी की थी. हालांकि कपल का 2017 में तलाक हो गया था. दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम अरहान खान है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Arbaaz Khan-Sshura Khan.
Arbaaz khan-Sshura khan: 57 की उम्र में फिर पिता बनेंगे अरबाज खान, पत्नी शूरा हैं प्रेगनेंट?