Chhorii 2 Review: विशाल फुरिया (Vishal Furia) के निर्देशन में बनी नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) और सोहा अली खान (Soha Ali Khan) स्टारर फिल्म छोरी 2 (Chhorii 2) आज यानी कि 11 अप्रैल 2025 को प्राइम वीडियो (Prime Video) पर रिलीज हुई है. फिल्म कन्या भ्रूण हत्याओं पर आधारित है. यह 2021 की फिल्म छोरी (Chhorii) की सीक्वल है. छोरी लोगों को काफी पसंद आई थी और उसकी सीक्वल मूवी छोरी 2 लोगों को उतना इंप्रेस नहीं कर पाई है. कहानी के सार को बनाए रखने के बावजूद, थ्रिलर पार्ट को फिर से हासिल करने में छोरी 2 असमर्थ रही है. यह अपने पहले पार्ट के मुकाबले कुछ हद तक कमजोर साबित हुई है. 

फिल्म महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न के बारे में है. जिसमें कई हैरान करने वाली चीजें दिखाई गई हैं. इसमें साक्षी की कहानी दिखाई गई है, जो कि काफी स्ट्रगल करती है. इसमें दिखाया गया है कि जब साक्षी अपनी अपहरण की गई बेटी इशानी की तलाश में खेत में एंट्री करती हैं, जिसे सूरज की रोशनी से एलर्जी है. जबकि फिल्म में उसके शुरुआती उथल-पुथल को दिखाया गया, लेकिन बदकिस्मती से कई थ्रिलर सीन जो बेहतर हो सकते थे, वो कमजोर नजर आए. इससे पहली किस्त की दर्शकों को काफी याद आई, जिसमें काफी भयानक सीन्स दिखाए गए थे. 

यह भी पढ़ें- 'बाहर फट रहे थे बम, तहखाने में जाना पड़ा', Nushrat Bharucha ने बयां किया Israel का भयावह हाल

हालांकि कई कमियों के बाद भी छोरी 2 में कई ऐसी बेहतरीन चीजें थीं, जो लोगों को पसंद आएगी. सोहा अली खान ने फिल्म में दासी मां की भूमिका निभाई, जो कि शानदार परफॉर्मेंस देती हैं. उनका किरदार काफी मजबूत है, जो कहानी को गहराई से जोड़ता है. वहीं, फिल्म में दिखाई गए लड़कियों के खिलाफ अत्याचारों को दिखाया गया है, जिससे लोगों को दिल दहल जाएगा. नुसरत भरुचा को लेकर बात करें तो उन्होंने भी शानदार परफॉर्मेंस दी. उन्होंने मूवी में कई ऐसे सीन्स दिए हैं, जो आपको हैरान कर देंगे.

छोरी 1 का थ्रिलर मैच नहीं कर पाई सीक्वल फिल्म

बता दें कि छोरी 2 की कहानी और भी ज्यादा इंटेंस हो सकती थी, लेकिन ओरिजिनल फिल्म की तुलना में यह अपना थ्रिलर बनाए रखने में नाकामयाब रही है. हालांकि फिल्म जरूरी विषयों पर अपनी बात रखने और एक मैसेज देने में सफल रही.

यह भी पढ़ें- Nushrratt Bharuccha B'day: किलर लुक्स... शानदार एक्ट्रेस, बोल्ड Photos पर दीवाने होते हैं फैंस

फिल्म में नजर आए ये कलाकार

2 घंटे 14 मिनट की छोरी में नुसरत भरुचा और सोहा अली खान के अलावा, गशमीर महाजनी, कुलदीप सरीन और सौरभ गोयल नजर आए हैं. फिल्म 11 अप्रैल से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Chhorii 2 Review Nushrratt Bharuccha Soha Ali Khan Gives An Amazing Performance But Film Failed To Match With original Thriller
Short Title
Chhorii 2 Review: Nushrratt Bharuccha-Soha Ali Khan ने दी पावर पैक परफॉर्मेंस, ल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Chhorii 2
Caption

Chhorii 2

Date updated
Date published
Home Title

Chhorii 2 Review: Nushrratt Bharuccha-Soha Ali Khan ने दी पावर पैक परफॉर्मेंस, लेकिन इस कारण फीकी पड़ी फिल्म
 

Word Count
460
Author Type
Author