Jaat Collection: सनी देओल (Sunny Deol) स्टारर फिल्म जाट (Jaat) सिनेमाघरों में 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी (Gopichand Malineni) ने किया है. फिल्म में रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) और सैय्यामी खेर (Saiyami Kher) नजर आए हैं. वहीं, फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिएक्शन मिला है. बॉक्स ऑफिस पर भी इसकी शुरुआत अच्छी रही है. तो चलिए जानते हैं पहले दिन के जाट कलेक्शन के बारे में. 

दरअसल, जाट के शुरुआती आंकड़े आ चुके हैं. फिल्म ने सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक जाट ने 9.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. हालांकि अभी ऑफिशियल आंकड़े सामने आने बाकी है. वहीं, सनी देओल की जाट उनकी दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है. इससे पहले उनकी मूवी गदर 2 ने सबसे ज्यादा कलेक्शन किया था. फिल्म ने पहले दिन 40 करोड़ कमाए थे और उनकी फिल्म यमला पगला दीवाना ने 7.80 करोड़ ओपनिंग डे पर कमाए थे.

यह भी पढ़ें- Jaat Twitter Review: Gadar 2 के बाद सनी पाजी का एक और धमाका, जाट के एक्शन और डायलॉगबाजी देख लोग बोले 'पैसा वसूल'

सनी देओल इन फिल्मों को पछाड़ा

सनी देओल की जाट ने इस साल की कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. सनी ने शाहिद कपूर की देवा, जिसने ओपनिंग डे पर 5.50 करोड़ कमाए थे और जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट, जिसने 4 करोड़ रुपये ओपनिंग डे पर कलेक्शन किया था. हालांकि जाट सलमान खान की सिकंदर और छावा से पीछे है. सिकंदर ने ओपनिंग डे पर 26 करोड़ कमाए थे और छावा ने 31 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी. 

वीकेंड पर मिलेगा जाट को फायदा

फिल्म की ऑक्यूपेंसी को लेकर बात करें तो जाट ने 9.56 प्रतिशत की सुबह के समय ऑक्यूपेंसी दर्ज की. उसके बाद दोपहर में 15.41 प्रतिशत और शाम को 13.69 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी रही. फिल्म को पॉजिटिव रिएक्शन मिल रहा है और इसी के चलते वीकेंड पर जाट के अच्छे कलेक्शन की उम्मीद है. हालांकि फिल्म के पास कमाई के सिर्फ एक हफ्ता है, क्योंकि अगले हफ्ते अक्षय कुमार की मूवी केसरी चैप्टर 2 रिलीज हो रही है. फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज होगी, जिसके अच्छा परफॉर्म करने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें- Sunny Deol के अफेयर से लेकर असली नाम तक, जानें ये दिलचस्प बातें

फिल्म में नजर आए ये कलाकार

बता दें कि जाट तेलुगु डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी की यह पहली बॉलीवुड फिल्म है. फिल्म में सनी देओल, सय्यामी खेर और रणदीप हुड्डा के अलावा रेजिना कैसेंड्रा, राम्या कृष्णन, जगपति बाबू भी अहम भूमिका में नजर आए हैं. यह मूवी पुष्पा प्रोडक्शन माइथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा निर्मित की गई है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Jaat Box Office Collection Day 1 Sunny Deol Film Become His Second Biggest Opening Beats Deva And The Diplomat
Short Title
Jaat Box Office Collection Day 1: सनी देओल की फिल्मों ने पहले दिन तोड़ा इन फिल्म
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jaat
Caption

Jaat

Date updated
Date published
Home Title

Jaat Collection Day 1: सनी देओल की फिल्मों ने पहले दिन तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड, जानें 'जाट' की कमाई
 

Word Count
451
Author Type
Author