Jaat Box Office Collection Day 3: सनी देओल (Sunny Deol) रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) और विनीत कुमार (Vinit Kumar) स्टारर जाट (Jaat) गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिली और शुक्रवार को इसके कलेक्शन में थोड़ी गिरावट देखी गई. हालांकि शनिवार के दिन जाट की कमाई में अच्छा उछाल आया. दर्शकों के मिल रहे पॉजिटिव रिएक्शन से इस फिल्म ने दुनिया भर में 30 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. तो चलिए एक नजर डालते हैं जाट के तीसरे दिन के कलेक्शन पर.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को जाट ने 10 करोड़ रुपये कमाए हैं. पहले तीन दिनों का घरेलू कलेक्शन 26.50 करोड़ रुपये हो गया है. दुनियाभर के कलेक्शन की बात करें तो जाट ने 30 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर दिया है. ऑक्यूपेंसी पर नजर डालें तो जाट की गुरुवार को औसतन 14.28 प्रतिशत थी और शुक्रवार को 11.19 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी रही. शनिवार सुबह के शो में 7.53 प्रतिशत, दोपहर के शो में 15.97 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी और शाम के शो में 16.85 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी रही. तीनों दिनों में से जाट ने शनिवार को सबसे ज्यादा ऑक्यूपेंसी हासिल की. वहीं रविवार के दिन भी फिल्म की कमाई में उछाल की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें- Jaat Box Office Collection Day 1: सनी देओल की 'जाट' ने पहले दिन तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड, जानें ओपनिंग डे की कमाई
जाट ने इन फिल्मों को पछाड़ा
आपको बता दें कि सनी देओल की जाट ने इस साल की कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. सनी ने शाहिद कपूर की देवा, जिसने ओपनिंग डे पर 5.50 करोड़ कमाए थे और जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट, जिसने 4 करोड़ रुपये ओपनिंग डे पर कलेक्शन किया था. हालांकि जाट सलमान खान की सिकंदर और छावा से पीछे है. सिकंदर ने ओपनिंग डे पर 26 करोड़ कमाए थे और छावा ने 31 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी.
यह भी पढ़ें- Sunny Deol से ज्यादा तो Jaat में इस एक्टर ने बटोरी लाइमलाइट, इंटरनेट पर भर भर कर हो रही तारीफ
फिल्म में नजर आए ये एक्टर
जाट का निर्देशन तेलुगु डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी ने किया है, जिनकी बॉलीवुड में यह पहली फिल्म है. इस फिल्म मैं सैय्यामी खेर, रेजिना कैसेंड्रा और आयशा खान भी अहम भूमिका में हैं. बता दें कि सनी देओल की जाट फिल्म 2023 की गदर 2 के बाद आई है, जो कि बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. वहीं, जाट को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस मूवी में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Jaat Review
Jaat Collection Day 3: शनिवार को 'सनी देओल' की 'जाट' ने मचाया धमाल, फिल्म के खाते में आए इतने करोड़