बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) महाठग सुकेश चंद्रशेखर (sukesh chandrashekhar) संग रिश्ते और विवाद को लेकर चर्चा में रहीं. जेल में रह कर भी सुकेश लगातार जैकलीन को लेकर कोई न कोई स्टेटमेंट देता रहता है. वहीं एक्ट्रेस पर भी मामले को लेकर शिकंजा कसा गया था. वहीं अब खबरें हैं कि सुकेश चंद्रशेखर पर एक डॉक्यू-सीरीज बनने वाली है. कहा ये भी जा रहा है कि इसके लिए जैकलीन को भी अप्रोच किया गया है. एक प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म इस मामले को लेकर सीरीज बनाने की तैयारी में है.
मिडडे ने एक सोर्स के हवाले से बताया है कि जाना माना ओटीटी प्लेटफॉर्म महाठग सुकेश चंद्रशेखर के मामले में दिलचस्पी दिखा रहा है. ऐसे में चंद्रशेखर पर एक डॉक्यू-सीरीज बनाने की योजना चल रही है. एक सोर्स ने पोर्टल को बताया 'मेकर्स कथित लॉटरी घोटाले की उत्पत्ति से लेकर सुर्खियों में आए चौंकाने वाले लग्जरी गिफ्ट एक्सटॉर्शन तक को इस सीरीज में दिखाना चाहते हैं.' साथ ही सूत्रों के अनुसार इस सीरीज के सिलसिले में फर्नांडीज से भी संपर्क किया है.
सूत्र ने आगे कहा 'वो (जैकलीन) एकमात्र ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो जानती हैं कि असल में क्या हुआ था. वो कहानी को और ज्यादा असरदार बना सकती हैं.' फिलहाल इसको लेकर अभी और ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
जैकलीन फर्नांडीज के ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ डेटिंग की खबरें वायरल हुई थी. हालांकि एक्ट्रेस ने हमेशा इस बात से इनकार किया था पर चंद्रशेखर ने बताया था कि उसने एक्ट्रेस को कई महंगे और लग्जरी गिफ्ट दिए थे. यही नहीं सुकेश ने बताया था कि उसने नोरा फतेही को महंगे तोहफे दिए थे. साथ ही चाहत खन्ना और निक्की तंबोली का नाम भी आया था. 32 साल के सुकेश चंद्रशेखर पर देशभर में 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: Sukesh Chandrashekhar से तंग आकर Jacqueline Fernandez ने उठाया बड़ा कदम, एक्ट्रेस ने महाठग के खिलाफ की शिकायत
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Jacqueline Fernandez Sukesh Chandrashekhar
सुकेश चंद्रशेखर पर बनेगी सीरीज, Jacqueline Fernandez भी आएंगी नजर? जानें क्या है पूरी बात