बॉलीवुड एक्ट्रेस और राजनेता कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आए दिन अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. उनके और गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के बीत का झगड़ा तो जगजाहिर है. उनके बीच पिछले 3-4 सालों से मानहानि के मामले को लेकर जंग छिड़ी हुई थी. 2020 में जावेद अख्तर ने कंगना रनौत पर मानहानि का मुकदमा दायर किया था. इसको लेकर कई बार सुनवाई भी हुई हैं पर आखिरकार दोनों के बीच सुलह हो गई है. एक्ट्रेस ने खुद शेयर किया है कि उन्होंने अपने मानहानि के मामले को सुलझा लिया है.
कंगना रनौत ने हाल ही में गीतकार जावेद अख्तर के साथ खुशी-खुशी एक तस्वीर खिंचवाई. साथ ही एक्ट्रेस ने घोषणा की है कि उन्होंने मध्यस्थता के माध्यम से अपने मानहानि के मामले को सुलझा लिया है. अपनी पोस्ट में, उन्होंने जावेद अख्तर की खूब तारीफ भी की और यहां तक कहा कि वो उनके अगले निर्देशन प्रोजेक्ट के लिए गाने लिखने के लिए सहमत हो गए हैं.
उन्होंने लिखा 'आज जावेद जी और मैंने मध्यस्थता के माध्यम से अपने कानूनी मामले (मानहानि का मामला) को सुलझा लिया है, मध्यस्थता में जावेद जी बहुत दयालु और शालीन रहे हैं, उन्होंने मेरे अगले निर्देशन के लिए गाने लिखने पर भी सहमति व्यक्त की.'
नीचे उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी देखें
ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने दिल्ली में BJP की जीत पर दी बधाई, Anupam Kher ने भी कही ये बात
ये है पूरा मामला
बता दें कि दोनों की कानूनी लड़ाई 2020 में शुरू हुई, जब गीतकार ने शिकायत दर्ज कराई कि कंगना ने एक टीवी इंटरव्यू में उनके खिलाफ अपमानजनक बयान दिए थे, जिससे कथित तौर पर उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा था. 2020 में रिपब्लिक टीवी को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने कई ऐसे कमेंट किए थे जिसको लेकर विवाद हुआ था. इस इंटरव्यू के कारण जावेद काफी नाराज हुए थे और उन्होंने मानहानी की मुकदमा दर्ज किया था, जिसके बाद एक्ट्रेस ने भी उनपर पलटवार करते हुए आपराधिक साजिश, जबरन वसूली और उनकी प्राइवेसी पर हमला करने के साथ ही महिला के सम्मान को भंग करने का आरोप लगाते हुए मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया था.
ये भी पढ़ें: Salman Khan संग कैसा है Kangana Ranaut का रिश्ता, 'क्वीन' ने किया खुलासा
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Kangana Ranaut Javed Akhtar
Kangana Ranaut और Javed Akhtar की कानूनी जंग हुई खत्म, अब एक्ट्रेस के लिए गाने लिखेंगे राइटर