बॉलीवुड के सबसे पावर कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल (Katrina Kaif Vicky Kaushal) एक दूसरे पर प्यार लुटाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं. वो सोशल मीडिया के जरिए या फिर इंटरव्यू में एक दूसरे के बारे में जिक्र करते हैं. यही नहीं वो रोमांटिक पलो को बिताते हुए अपनी कई फोटोज या वीडियोज शेयर कर रहते हैं. हाल ही में फिल्ममेकर करिश्मा कोहली और एक्टर मिखाइल यावलकर की शादी में कटरीना और विक्की पहुंचे थे. उन्होंने इस दौरान काफी एन्जॉय किया. वहीं सबकी नजरें कटरीना की मेहंदी पर गई जिसे लोगों ने काफी पसंद किया.

कटरीना कैफ ने पति विक्की कौशल के साथ फिल्म निर्माता करिश्मा कोहलीन और एक्टर मिखाइल यावलकर की शादी में पहुंचे थे. इसकी कई वीडियो और फोटोज वायरल हो रहे हैं. कपल ने इस दौरान मुस्कुराते हुए कई तस्वीरें खिंचवाईं. इसी बीच दोनों की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें कटरीना ने अपने दाहिने हाथ पर मेहंदी लगाई हुई है, जिस पर 'VK' लिखा है, यानी विक्की के नाम के शुरुआती अक्षर.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by VOGUE India (@vogueindia)

वोग इंडिया ने इस शादी की कुछ झलक शेयर की थी जिसमें विक्की और कटरीना की ये फोटो सामने आई. डिजाइन भले ही काफी सिंपल है पर लोगों को उनके बीच का ये प्यार खूब पसंद आ रहा है. लोग उन्हें मेड फॉर ईच अदर बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'विचित्र प्राणी...', Vicky Kaushal ने वाइफ Katrina Kaif को लेकर कही ऐसी बात, फिर भी हो रही खूब तारीफ

फोटो

करिश्मा कोहली कटरीना की बेस्ट फ्रेंड हैं. करिश्म की शादी पिछले महीने हुई थी. क्रिश्चियन थीम पर हुई शादी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. लुक की बात करें तो इस मौके पर कटरीना ने एक ऑफ-शोल्डर पिंक गाउन पहना था जिसपर एक बड़ा सा फूल लगा था. उन्होंने अपने लुक को न्यूड मेकअप से पूरा किया. वहीं, विक्की ब्लैक फॉर्मल थ्री-पीस सूट में काफी जंच रहे थे.

ये भी पढ़ें: दोस्ती की रिसेप्शन पार्टी में दिखा Katrina Kaif का बार्बी लुक, पति Vicky Kaushal का हाथ थामे आईं नजर

इससे पहले करिश्मा कोहली के रिसेप्शन पार्टी से एक वीडियो आया था जिसमें कपल को हाथों में हाथ डाले हुए देखा गया. काम को लेकर बात करें तो कटरीना आखिरी बार फिल्म मैरी क्रिसमस में नजर आईं थी. वहीं, विक्की कौशल छावा में दिखे थे. ये फिल्म सुपरहिट हुई.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Katrina Kaif husband vicky kaushal name initals VK mehendi Filmmaker Karishma Kohli actor Mikhail Yawalkar wedding
Short Title
Katrina Kaif ने लगाई पति Vicky Kaushal के नाम की क्यूट मेहंदी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Katrina Kaif Husband Vicky Kaushal (Pc: Vogue India Instagram)
Caption

Katrina Kaif Husband Vicky Kaushal (Pc: Vogue India Instagram)

Date updated
Date published
Home Title

Katrina Kaif ने लगाई पति Vicky Kaushal के नाम की क्यूट मेहंदी, डिजाइन ऐसा जिसपर हार बैठेंगे दिल

Word Count
415
Author Type
Author