नेता और अभिनेता रवि किशन को फिल्म लापता लेडीज के लिए काफी तारीफें मिली थीं. उन्हें इसके लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. अब उनके हाथ एक और बड़ा प्रोजेक्ट लगा है. अब वो जल्दी ही माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म मां बहन में नजर आएंगे. इस अपकमिंग फिल्म का नाम मां बहन है. ये पहली बार है जब रवि किशन माधुरी दीक्षित नेने संग स्क्रीन स्पेस साझा करेंगे. फिल्म की शूटिंग जल्द ही मुंबई में शुरू होगी. फिल्म को लेकर रवि किशन ने एक पोर्टल से खुशी भी जाहिर की है.

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में रवि किशन ने फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट शेयर की है. उन्होंने बताया कि फिल्म में उनका रोल काफी अलग होने वाला है. एक्टर बोले 'बड़ा रंगीन, दिलफेंक, रोमांटिक और रसदार किरदार है.' रवि ने आगे कहा कि इस फिल्म में वो एक मोहल्ले के ऐसे व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं जो माधुरी दीक्षित नेने का बहुत बड़ा फैन है.

जब इस इंटरव्यू में रवि से माधुरी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा 'माधुरी जी बहुत बड़ी सुपरस्टार रही हैं. यह एक शानदार एहसास है. मुझे श्रीदेवी जी के साथ काम करने का मौका मिला, लेकिन माधुरी जी के साथ कभी नहीं - इसलिए यह एक बड़ा आकर्षण है. सौभाग्य है उनके साथ काम करना. ईश्वर की इच्छा से, यह एक खूबसूरत प्रोजेक्ट होगा.'

ये भी पढ़ें: CID नहीं ये था TV का वो पहला जासूसी वाला सीरियल, 'गाजर' खाकर डिटेक्टिव कर देता था सारे केस सॉल्व, नाम जानते हैं क्या?

फिल्म का डायरेक्शन सुरेश त्रिवेणी कर रहे हैं. उन्होंने तुम्हारी सुलु जैसी बेहतरीन फिल्म भी बनाई है. फिल्म में  मां-बेटी के रिश्ते की बारीकियों को दिखाया जाएगा. भूल भुलैया 3 में साथ काम करने के बाद, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी फिल्म मां बहन में फिर से साथ नजर आएंगी. इस फिल्म की शूटिंग इस साल मई में मुंबई में शुरू होने वाली है. मां बहन को नेटफ्लिक्स ओरिजिनल के रूप में रिलीज किए जाने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: नहीं थी कोई स्क्रिप्ट...बस था एक जज्बा, सरकार से उधार लेकर बनाई गई थी भारतीय सिनेमा की ये मास्टरपीस फिल्म

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Madhuri Dixit Tripti Dimri film ma behen ravi kishan joins cast after Laapataa Ladies success shares experience
Short Title
Madhuri और Tripti के साथ अब Ma Behen करेंगे रवि किशन
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Madhuri Dixit Tripti Dimri Ravi Kishan
Caption

Madhuri Dixit Tripti Dimri Ravi Kishan

Date updated
Date published
Home Title

Madhuri और Tripti के साथ अब Ma Behen करेंगे रवि किशन, यहां जानें पूरी बात

Word Count
378
Author Type
Author