राहुल रॉय (Rahul Roy) 90 के दशक के एक्टर हैं. वह अपनी सुपरहिट फिल्म आशिकी (Aashiqui) के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा उन्होंने तूने मेरा दिल ले लिया (Tune Mera Dil Le Liyaa), प्यार का साया (Pyaar Ka Saaya), जुनून (Junoon) जैसी फिल्में की है. हालांकि लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद उनका करियर बर्बाद हो गया और वह हिंदी सिनेमा से दूर हो गए. लेकिन आज हम राहुल रॉय के बारे में नहीं, बल्कि उनकी बहन और मॉडल रह चुकी प्रियंका रॉय (Priyanka Roy) के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो कि अब ब्रह्मचारिणी बन गई हैं.
दरअसल, राहुल रॉय की बहन प्रियंका ने ब्रह्मचारिणी बनने के अलावा अपना नाम भी बदला है. उन्होंने प्रियंका से अपना नाम बदलकर हरि मां कर लिया है और अब वह इसी नाम से जानी जाती हैं. बता दें कि राहुल रॉय और उनकी बहन पिछले साल खबरों में आईं थी, जब उन्हें महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के मुलाकात की. यह वीडियो बीते साल खूब वायरल हुआ था, जिसमें राहुल अपनी बहन के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे थे. तो चलिए जानते हैं कि कौन है प्रियंका रॉय के बारे में.
कौन हैं प्रियंका रॉय
हरि मां को लेकर बात करें तो वह एक यूट्यूब चैनल चलाती हैं. जहां उन्होंने अपने बायो में लिखा है कि वह एक ब्रह्मचारिणी और दार्शनिक हैं, जो कि आध्यात्मिक गाने लिखती और सुनाती हैं. वह पहले एक मॉडल और एक बिजनेसवुमन हुआ करती थीं. इन सभी के अलावा वह मार्शल आर्ट्स और डांस भी ट्रेंड है. साथ ही एक वक्त पर वह फिटनेस ट्रेनर भी रह चुकी हैं. इन सभी के अलावा वह कहती हैं कि वह एक शेफ है, मानवतावादी, एक नेचर लवर और एक शाकाहारी कार्यकर्ता हैं. बता दें कि वह मॉडल के तौर पर भी काम कर चुकी हैं, लेकिन 2020 में अपनी शादी से पहले उन्होंने मॉडलिंग छोड़ दी थी. हरि मां ने 7 अगस्त 2020 को रोमीर सेन से शादी की थी.
राहुल की अडोप्टेड बहन हैं प्रियंका
रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जाता है कि प्रियंका, राहुल की अडोप्टेड बहन है. प्रियंका के पिता का नाम प्रोलॉय बागची रॉय है और मां का नाम लिली बागची है. उनके भाई का नाम सत्यजीत रॉय है. वहीं, राहुल के पिता का नाम दीपक रॉय और मां का नाम इंदिरा रॉय है. एक्टर के भाई का नाम रोहित रॉय है.
कैसा था परिवार का रिएक्शन
प्रियंका रॉय जब ब्रह्मचारिणी बनी तो उनके परिवार का कैसा रिएक्शन था. इसपर उन्होंने बताया, '' मुझे बताया गया था कि हम पुरुषों के बाद आते हैं. इसलिए हमें अपने दिल की बात कहने की परमिशन नहीं है. हम पहले खाना नहीं खा सकते थे, हमें अपने पिता या भाई या किसी बड़े के साथ खाने की मेज पर बैठने की अनुमति नहीं थी. मैं रसोई के कोने से देखती थी या बिना खाए सो जाती थी, गुस्से को अंदर ही रखती थी. मुझे डांटा गया और परेशान भी किया. उन गलतियों के लिए पीटा गया जो मैंने कभी नहीं की थीं. मुझे पूरा यकीन था कि मुझे यह जगह छोड़नी होगी, जहां मेरे साथ एक इंसान की तरह बर्ताव नहीं किया गया. जहां कोई प्यार नहीं था, कोई सम्मान नहीं था. कोई सेवा नहीं थी. अपने दिल की बात कहने की कोई जगह नहीं थी. मेरे परिवार ने मुझे कभी नहीं बताया कि वे मुझसे प्यार करते हैं. उन्हें हमेशा शर्म आती थी कि मैं लड़की हूं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Rahul Roy, Priyanka Roy
Aashiqui स्टार Rahul Roy की बहन बनी ब्रह्मचारिणी, प्रियंका रॉय की जगह अब इस नाम से जानी जाएंगी मॉडल