भारतीय सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee) आज एक जाना माना नाम हैं. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है. उनकी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ भी चर्चा में रही. बहुत ही कम उम्र में एक्ट्रेस ने जयंत मुखर्जी (Moushumi Chatterjee husband) से शादी कर ली थी. उनके पति महान गायक हेमंत कुमार के पुत्र थे. कपल की दो बेटियां हैं जिनके नाम पायल और मेघा हैं. हालांकि कुछ साल पहले उनकी बेटी पायल को निधन हो गया जिसके बारे में एक्ट्रेस ने एक बार खुलकर बात की थी.
मौसमी चटर्जी का फिल्मी करियर जितना मशहूर रहा, उतना ही निजी जीवन दुख और विवादों से घिरा रहा. लहरें रेट्रो के साथ इंटरव्यू में मौसमी ने अपनी बड़ी बेटी की मौत के बारे में बात की थी और उसके बाद उनकी लाइफ में क्या बदलाव आए इसको लेकर भी काफी कुछ बताया था. इस इंटरव्यू मेमं मौसमी ने कहा कि उनकी बेटी ने गलती की थी जिसके चलते उसे और उसके पूरे परिवार को इसकी सजा भुगतनी पड़ी थी.
मौसमी की सबसे बड़ी बेटी पायल 2017 में कोमा में चली गई थीं. वो कभी-कभार होश में आ जाती थीं, लेकिन तब भी मौसमी को उससे मिलने की इजाजत नहीं थी. मौसमी ने कहा 'हमें पुलिस और अदालत के माध्यम से उससे मिलने जाना पड़ा. मैंने भगवान से प्रार्थना की कि मेरी बेटी की पीड़ा समाप्त हो जाए. मैं उसे दर्द में नहीं देख सकती थी. आखिरकार, हर किसी को एक दिन यह शरीर छोड़ना ही है, तो इतना दर्द सहने का क्या मतलब है.'
क्यों दामाद से हुआ था मौसमी का विवाद
दरअसल मौसमी चटर्जी का अपने दामाद डिकी सिन्हा के साथ व्यापारिक विवाद हुआ. पायल और डिकी की शादी के बाद दोनों परिवार व्यापारिक साझेदार थे, लेकिन मतभेद के कारण उनके बीच दरार आ गई. इस दौरान मौसमी चटर्जी की बेटी पायल कोमा में चली गईं.
2018 में मौसमी ने अपनी बेटी की उचित देखभाल नहीं करने के आरोप में डिकी सिन्हा के खिलाफ अदालत में शिकायत दर्ज कराई थी. जवाब में, डिकी ने मौसमी पर मानहानि का मुकदमा दायर किया और केस जीत लिया.
ये भी पढ़ें: कभी चॉल में रहा ये एक्टर, झेली गरीबी, फिर 2025 में दे डाली भारत की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म
बेटी के अंतिम संस्कार में भी नहीं पहुंचीं थी एक्ट्रेस
30 महीने तक कोमा में रहने के बाद 2019 में पायल ने अंतिम सांस ली. मौसमी चटर्जी बेटी के अंतिम संस्कार में भी नहीं गई थीं. मीडिया से बात करते हुए डिकी सिन्हा ने कहा था कि हर कोई उनके आने का इंतजार कर रहा था, लेकिन वह नहीं आईं. हालांकि, मौसमी की दूसरी बेटी और पति अंतिम संस्कार में मौजूद थे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Moushumi Chatterjee
अपनी ही बेटी की मौत के लिए इस एक्ट्रेस ने की थी दुआ, अंतिम संस्कार में भी नहीं हुईं शामिल