जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले में 26 पर्यटकों की जान ले ली गई. आतंकियों ने पर्यटकों (Pahalgam attack) से धर्म पूछकर उनपर हमला कर दिया. इस हमले के बाद देश में काफी गुस्सा है. लोग जमकर पाकिस्तान पर गुस्सा निकाल रहे हैं और आग बबूला हो रहे हैं. वहीं अब पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान (Fawad Khan) की बॉलीवुड फिल्म अबीर गुलाल पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. लंबे वक्त के बाद वो बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं पर अब लगता है कि फिल्म को बैन लग जाएगा क्योंकि सोशल मीडिया पर लोग इसका बहिष्कार करने की बात कह रहे हैं.
कुछ समय पहले बॉलीवुड फिल्म अबीर गुलाल (Abir Gulal) का टीजर सामने आया था जिसे देख फवाद खान के फैंस जहां खुश थे वहीं कई लोग इससे नाराज थे. फिल्म में वो वाणी कपूर (Vaani Kapoor) के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे. वहीं पहलगाम हमके के बाद पूरे देश में बवाल मच गया है. देशभर में फिल्म की रिलीज का विरोध किया है और इसे पूरी तरह से बैन करने को कहा जा रहा है. ट्विटर पर #BoycottAbirGulaal जैसे हैशटैग एक्स पर ट्रेंड कर रहे हैं. यहां देखें कुछ ट्वीट.
3 Hour Back We Had A Terrible Attack From Terrorist.
— Garv Jain 🇮🇳 (@GarvModi70) April 22, 2025
Indian Filmfare Is Busy In Promoting #Fawadkhan Fuck*ng Movie #AbirGulaal
Has These Bigots Comple Lost Their Mind?
Our People, Solider Are Dying In Cross Border Attacks And This MF Want Pakistani Actor In Country. #palgham pic.twitter.com/a5WcOE5dtB
What is the need to bringing this pakistani actor #FawadKhan back to bollywood.. that they go to the extent of shooting the entire film in London ?
— pvksrkian (@pvksrkian220) April 23, 2025
Ban #AbirGulaal in theatres n ott. Shame on this film's director n producers #PahalgamTerroristAttack https://t.co/2WnEeEIu5E
ये भी पढ़ें: Abir Gulal Teaser: Fawad Khan की हुई बॉलीवुड में वापसी, Abir Gulaal में Vaani Kapoor संग करेंगे रोमांस
वहीं अटैक वाले दिन दुबई में इस फिल्म का प्रमोशन हुआ है जिसकी फोटो फवाद खान के इंस्टाग्राम पर है. इस फिल्म को आरती एस बागड़ी ने डायरेक्ट किया है. विवेक बी अग्रवाल, अवंतिका हरि और राकेश सिप्पी ने इसका निर्माण किया है.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होगी Fawad Khan की बॉलीवुड फिल्म Abir Gulaal? टीजर के बाद खूब मच रहा बवाल
बता दें कि फवाद खान और वाणी कपूर की ये फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है. बीते दिनों अबीर गुलाल का टीजर रिलीज किया गया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. हालांकि कई लोगों ने तब भी इसकी रिलीज पर बैन लगाने की मांग की थी. फिलहाल मेकर्स या एक्टर की तरफ से इसको लेकर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Pahalgam attack: Fawad Khan film Abir Gulaal
Pahalgam Attack से दहला पूरा देश, पाकिस्तानी एक्टर Fawad Khan की फिल्म पर फूटा लोगों का गुस्सा