Phule Review: प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) और पत्रलेखा (Patralekha) स्टारर फिल्म फुले (Phule) 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म ज्योतिराव फुले और उनकी पत्नी सावित्री बाई फुले के बारे में है. फिल्म में उनके द्वारा की गई कोशिशों, लोगों को शिक्षा का हक दिलाने, विधवा महिलाओं को हक दिलाने की कोशिश की गई है. इस दौरान दोनों पति पत्नी ने दलितों को भी आगे बढ़ाने में मदद की है. वहीं, फिल्म का डायरेक्शन अनंत महादेवन ने किया है. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म दर्शकों को कैसी लगी है.
फुले रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर दर्शक अपनी राय दे रहे हैं. तो चलिए एक नजर डालते हैं कि फिल्म कैसी है.
एक यूजर ने लिखा, '' फुले फिल्म रिलीज हो रही है, मैं बहुजन समाज के लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे पूरे परिवार के साथ फिल्म देखें और पूरा समर्थन करें तथा विरोध करने वालों को कड़ा जवाब दें. जय फुले!
Phule movie is releasing tomorrow, I request the people of Bahujan community to watch the movie with their entire family with full support and give a strong reply to those who oppose.
— Aarav Gautam (@IAmAarav8) April 24, 2025
Jai Phule! 💙#Phule #PhuleMovie #PratikGandhi #Patralekhaa #AnanthMahadevan pic.twitter.com/wmOm5EtpOG
एक अन्य यूजर ने फिल्म को लेकर कहा, '' देश की पहली महिला शिक्षिका राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले के संघर्षों पर आधारित फिल्म #PHULE. 25 अप्रैल से राजस्थान सहित देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल जी से विनम्र निवेदन है कि फुले को टैक्सफ्री घोषित करें .
देश की पहली महिला शिक्षिका राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले के संघर्षों पर आधारित फिल्म #PHULE कल 25 अप्रैल से राजस्थान सहित देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। माननीय मुख्यमंत्री @BhajanlalBjp जी से विनम्र निवेदन है कि #phulemovie को टैक्सफ्री घोषित करें ! pic.twitter.com/JMMPP2kLvN
— Vikas saini (@vikassa78224715) April 24, 2025
वहीं, एक और यूजर ने लिखा, '' अभी प्रतीक गांधी और पत्रलेखा को अनंत महादेवन की फुले देखी. यह एंटरटेनिंग है- दो बेहतरीन कलाकार बहुत ही आकर्षक थे और उन्होंने हमें एक बहुत ही महत्वपूर्ण कहानी सुनाई. सावित्रीबाई और महात्मा ज्योतिबा फुले का जीवन. एक महत्वपूर्ण और बनाने में कठिन कहानी. इसे देखें.
ब्राह्मण विवाद पर लोगों ने उठाए सवाल
वहीं, कई लोगों ने ब्राह्मण विवाद पर भी कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा, '' आप फुले मूवी से सीन को हटवा सकते हैं, मगर सच्चाई को नहीं बदल सकते.आज आपको ये सब देखने में इतनी दिक्कत हो रही है, सोचो जिनके साथ ये सब हुआ है उन पर क्या बीती होगी...??
आप #phulemovie से सीन को हटवा सकते हैं,
— Asha Ambedkar 🇮🇳 (@AshaAmbedkar) April 12, 2025
मगर सच्चाई को नहीं बदल सकते........।।
आज आपको ये सब देखने में इतनी दिक्कत हो रही है,
सोचो जिनके साथ ये सब हुआ है उन पर क्या बीती होगी...??#jyotibaphulejayanti #Phule #phulemovie pic.twitter.com/Wan1WnfkQx
यह भी पढ़ें- Gandhi: हंसल मेहता और प्रतीक गांधी की फिर बनी जोड़ी, रामचंद्र गुहा की किताब पर बनाएंगे वेब सीरीज
ब्राह्मण विवाद पर बोले प्रतीक गांधी और अनंत महादेवन
आपको बता दें कि बीते दिनों फुले का ट्रेलर जब रिलीज किया गया था, तो लोगों ने इसमें दिखाए गए एक सीन पर आपत्ति जताई. देश भर में कई ब्राह्मणों ने ट्रेलर में दिखाए गए सीन पर विरोध जताया और इसके बैन की मांग उठाई. विवाद के कारण जहां फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, उसे बाद में 25 अप्रैल के लिए टाल दिया गया था. वहीं, प्रतीक गांधी और अनंत महादेवन ने भी ब्राह्मण विवाद पर कहा था कि कुछ भी रिएक्ट करने से पहले फिल्म देखो और उसके बाद अपनी राय व्यक्त करो.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Phule
Phule Review: ज्योतिबा-सावित्री बाई की कोशिश को दिखाने में कितनी कामयाब हुई 'फुले', पढ़ें रिएक्शन