प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) बीते दिनोंं अपनी शादी को लेकर चर्चा में थे. उन्होंने प्रिया बनर्जी (Priya Banerjee) से शादी की थी जिसमें बब्बर परिवार को इनवाइट नहीं किया गया था. वहीं अब वो अपना नाम बदलने को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने जबसे अपने नाम के आगे बब्बर ( Prateik Smita Patil) हटाकर अपनी दिवंगत मां और दिग्गज स्टार स्मिता पाटिल (Smita Patil) का नाम लगाया है तबसे सनसनी फैल गई है. इस मामले को लेकर उनकी वाइफ प्रिया बनर्जी से लेकर सौतेले भाई आर्य बब्बर (Arya Babbar) का भी रिएक्शन सामने आ चुका है.
प्रतीक बब्बर ने हाल ही में अपने पिता राज बब्बर का उपनाम छोड़कर अपनी दिवंगत मां स्मिता पाटिल का नाम अपनाने का फैसला किया है. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में अपने फैसले के बारे में बताते हुए कहा 'हां, बिल्कुल. प्रतीक स्मिता पाटिल एक शक्तिशाली नाम है, और स्मिता पाटिल की एक शक्तिशाली विरासत है. मैं बस उनकी शक्ति को अपना रहा हूं. मैं दिवंगत महान किंवदंती स्मिता पाटिल का बेटा हूं.'
वहीं प्रिया ने कहा 'हम बेफिक्र थे. यह सब शोर था. मेरे मम्मी-पापा कनाडा से यहां आए थे. मेरे सबसे करीबी दोस्त थे. उसके साथ उसकी मौसियां थीं. हर कोई वहां था जिसे हम प्यार करते थे. इसलिए जो कुछ भी हुआ, ईमानदारी से कहूं तो हम कोई कमेंट नहीं करना चाहते क्योंकि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.'
ये भी पढ़ें: Prateik Babbar-Priya Banerjee ने बब्बर परिवार को शादी में न बुलाने पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बात
सौतेले भाई Arya Babbar ने कही ये बात
vप्रतीक के नाम बदलने पर उनके भाई आर्य बब्बर ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा 'मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि स्मिता मां हमारी भी मां हैं. और वह कौन सा नाम रखना चाहते हैं और कौन सा नाम रखना चाहते हैं, यह उनकी पसंद है. कल को मैं उठके अपना नाम आर्या बब्बर से आर्या कार लूं, या राजेश कर लूं. मैं तब भी बब्बर ही रहूंगा ना. आप अपना नाम बदल सकते हैं, वजूद नहीं. रहूंगा तो बब्बर ही क्योंकि वजूद मेरा वो ही है, आप कैसे बदल सकते हो.?'
ये भी पढ़ें: बिना पिता और परिवार के Prateik Babbar ने रचाई दूसरी शादी, लिप-लॉक करते हुए फोटोज हुईं वायरल
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Prateik Smita Patil, Priya Banerjee
प्रतीक बब्बर ने अपने साथ जोड़ा मां स्मिता पाटिल का नाम, पत्नी ने परिवार को कटघरे में खड़ा किया