बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) एक बार फिर शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी (Priya Banerjee) से वैलेंटाइन डे के दिन शादी रचाई है. ठीक दो साल पहले 2023 को वैलेंटाइन डे के मौके पर ही प्रतीक ने प्रिया संग अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम पर आधिकारिक किया था. अब 14 फरवरी, 2025 को वो पति-पत्नी बन गए हैं. हालांकि उनकी शादी में पिता राज बब्बर (Raj Babbar) और उनके परिवार के सदस्यों को न्योता नहीं दिया गया है.
प्रतीक बब्बर ने प्रिया बनर्जी संग शादी करने के बाद इसकी फोटोज अपने इंस्टा पर शेयर की है. पहली तस्वीर में कपल को लिप लॉक करते देखा गया. बाकी फोटोज में भी प्रिया और प्रतीक रस्मों में हिस्सा लेते हुए बेहद खुश नजर आ रहे हैं. तस्वीरें शेयर करते हुए प्रिया बनर्जी ने लिखा 'मैं हर जन्म में तुमसे शादी करूंगी.' वहीं वोग इंडिया के अनुसार, प्रतीक ने अपनी दिवंगत मां, दिग्गज एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के घर में शादी की है. ये मुंबई के बांद्रा में स्थित है. इस बारे में खुद प्रतीक ने बताया था.
ये भी पढ़ें: Raj Babbar के बेटे Prateik Babbar को तलाक के बाद फिर हुआ प्यार, जानें कौन है टैटू वाली गर्लफ्रेंड
पिता Raj Babbar को नहीं दिया न्योता
प्रतीक के सौतेले भाई आर्य बब्बर ने बताया कि उन्होंने पिता राज बब्बर को शादी में आमंत्रित नहीं किया गया है. ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में, आर्य ने बताया कि बब्बर परिवार को शादी समारोह से बाहर रखा गया है. फिलहाल प्रतीक की शादी की फोटोज में भी परिवार का कोई सदस्य नजर नहीं आ रहा है.
ये भी पढ़ें: स्मिता पाटिल के प्यार में ऐसे दीवाने हुए थे राज बब्बर, पहली शादी भुलाकर किया ये काम
प्रिया से की दूसरी शादी
प्रतीक बब्बर की शादी पहले सान्या सागर से हुई थी. उनकी शादी 2019 में हुई थी और जनवरी 2023 में उनका तलाक फाइनल हो गया था. इसी के बाद उसी साल फरवरी में प्रतीक ने प्रिया संग रिश्का ऑफिशियल कर लिया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Prateik Babbar Priya Banerjee
बिना पिता और परिवार के Prateik Babbar ने रचाई दूसरी शादी, लिप-लॉक करते हुए फोटोज हुईं वायरल