डीएनए हिंदी: Sadhana Cut: बॉलीवुड की जानीं मानी अभिनेत्री साधना (Sadhana) न सिर्फ अपनी एक्टिंग और डांसिंग स्किल के लिए जानीं जाती थीं बल्कि उनका हेयर स्टाइल भी लोगों के बीच काफी मशहूर था. इस हेयर स्टाइल को लोग 'साधना कट' (Sadhana Cut) के नाम से भी जानते थे. मगर क्या आपको मालूम हैं कि अभिनेत्री का ये हेयरस्टाइल किसी और से प्रेरित था. दिग्गज अभिनेत्री के पति और दिवंगत निर्देशक आरके नैयर ने एक बार 'साधाना कट' के बारे में एक इंटरव्यू में खुलासा किया था. उन्होंने बताया है कि आखिर 'साधना कट' का कॉन्सेप्ट कहां से आया था? निर्देशक आरके नैयर ने इंटरव्यू में बताया कि वह फिल्म 'जेन स्टेप्स आउट' से प्रेरित अपनी पहली फिल्म 'लव इन शिमला' बना रहे थे. जेन स्टेप्स आउट की एक्ट्रेस ऑड्रे हेपबर्न से मिलता जुलता लुक अभिनेत्री साधना को दिया गया था. यह हेयरस्टाइल साधना पर इतना हिट हुआ कि भारत में यह 'साधना कट' के नाम से ही मशहूर हो गया. 

लव इन शिमला से साधना ने फिल्म में एक्टिंग डेब्यू किया और वह एक स्टार बन गईं. लव इन शिमला साल 1960 में बनी एक रोमांटिक फिल्म थी. साधना के अलावा, फिल्म में जॉय मुखर्जी, अजरा, शोभना समर्थ और दुर्गा खोटे भी थे. यह फिल्म 1938 की अंग्रेजी फिल्म जेन स्टेप्स आउट से प्रेरित थी.

audrey hepburn

ये भी पढ़ें - Sushant Singh Rajput की याद में छलका Ankita Lokhande का दर्द, रियलिटी शो में एक्स को लेकर कह दी ये बात

हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए, आरके नैयर ने कहा था कि साधना ने अपने लुक के लिए कई तरह की चीजें ट्राइ की लेकिन मनचाहा लुक नहीं मिल पाया. उन्होंने कहा, "हमने अलग-अलग हेयर स्टाइल और विग के साथ प्रयोग किया, लेकिन कुछ भी सही नहीं लगा. अंत में, मैंने ऑड्रे हेपबर्न जैसी फ्रिंज को आजमाने का फैसला किया और यह बिल्कुल सही साबित हुआ.

ये भी पढ़ें - 'दबंग 3' में किच्चा सुदीप को मारना था Salman Khan की छाती पर लात, एक्टर की हो गई थी हालत खराब

साधना कट दिग्गज अभिनेत्री का सिग्नेचर लुक था और उन्हें कई फिल्मों में इस तरह के हेयरकट के साथ देखा गया था. साधना ने अपने पूरे करियर में कई फिल्मों में अभिनय किया जैसे कि परख (1960), हम दोनो (1961), असली-नकली और एक मुसाफिर एक हसीना (1962), आरज़ू और वक्त (1965), मेरा साया (1966), एक फूल दो माली और इंतकाम (1969) आदि जैसी फिल्में शामिल थी. उन्होंने 1966 में आरके नैयर से शादी की.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Sadhna used to copy the hairstyle of this Hollywood star Audrey Hepburn became famous in India
Short Title
Sadhana Cut: हॉलीवुड की इस स्टार के हेयरस्टाइल कॉपी करती थीं साधना
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sadhana : साधना
Caption

Sadhana : साधना 

Date updated
Date published
Home Title

हॉलीवुड की इस स्टार के हेयरस्टाइल को कॉपी करती थीं साधना, भारत में हो गया था फेमस