बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर इस साल की शुरुआत में मुंबई स्थित उनके आवास पर हमला हुआ था. एक अजनबी शख्स ने उनके घर में घुसकर, उनपर चाकू से हमला कर दिया. जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे और इसके बाद सैफ को अपनी रीढ़ की हड्डी के पास सर्जरी करानी पड़ी. इस घटना से वह मानसिक रूप से परेशान हो गया. इस हमले के बाद ऐसी चर्चाएं थीं कि सैफ अली खान नए घर में शिफ्ट हो जाएंगे.

इस बीच खबर आई है कि सैफ ने नई प्रॉपर्टी खरीदी है. सैफ ने कतर के पर्ल आइलैंड पर एक आलीशान संपत्ति खरीदी है. यह घर सेंट रेजिस मार्सा अरबिया द्वीप में स्थित है. जहां निजी सुरक्षा, शानदार सुविधाएं और शांति है.

यह भी पढ़ें- जब Saif Ali Khan पर हुआ हमला, तो Ibrahim या Taimur में से कौन लेकर पहुंचा हॉस्पिटल

नया घर, सुरक्षित स्थान

इस घर के बारे में बात करते हुए सैफ अली खान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैंने यह घर हॉलिडे होम या दूसरे घर के तौर पर नहीं, बल्कि अपने लिए एक शांतिपूर्ण और सुरक्षित जगह के तौर पर खरीदा है. यहां का माहौल, प्राइवेसी और खाना भी कमाल का है. यहां रहना मतलब मन की शांति पाना है."

कतर में शूटिंग के बाद नए घर में रहे 

कुछ समय पहले कतर में शूटिंग के दौरान सैफ इसी इलाके में रुके थे. वहां का अनुभव इतना सकारात्मक रहा कि उन्होंने वहां एक घर खरीदने का फैसला कर लिया. उन्होंने कहा, "यह एक घर नहीं था... यह एक एहसास था. गोपनीयता, सुंदरता और भोजन, सभी ने मेरे मन में घर बना लिया."

यह भी पढ़ें- हमले के बाद Kareena की जगह Taimur को क्यों ले गए थे Saif Ali Khan अस्पताल, एक्टर ने किया खुलासा

सैफ अली खान वर्कफ्रंट 

सैफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म ज्वेल थीफ: द हाईएस्ट बिगिन्स 25 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. कुकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल द्वारा निर्देशित और सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्मित इस फिल्म में सैफ एक अलग एक्शन अवतार में नजर आएंगे.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Saif Ali Khan buys luxurious house in Qatar after 3 months of knife attack Know reason
Short Title
हमले के 3 महीने बाद Saif Ali Khan ने खरीदा 'दूसरा घर', कहा- 'खुद के लिए एक सुरक्
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Saif Ali Khan
Caption

Saif Ali Khan 

Date updated
Date published
Home Title

हमले के 3 महीने बाद Saif Ali Khan ने खरीदा 'दूसरा घर', कहा- 'खुद के लिए एक सुरक्षित जगह...'

Word Count
367
Author Type
Author