'दंगल गर्ल' सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में रहती हैं. उनके वीडियो वायरल होते रहते हैं. सान्या की हाल ही में ओटीटी पर फिल्म 'मिसेज' रिलीज हुई थी. जिसमें उनके अभिनय ने सबका दिल जीत लिया.
सान्या मल्होत्रा का अब डांस वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक्ट्रेस 'जलेबी बाई' गाने पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं. उनके डांस मूव्स की यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सान्या ने मैरून कलर की साड़ी पहन रखी है. वह हेयरस्टाइल में खूबसूरत नजर आ रही हैं.
सान्या एक इवेंट में जलेबी बाई गाने पर डांस कर रही हैं. एक फैन उनका यह डांस रिकॉर्ड कर रहा है. कई प्रशंसकों ने कमेंट सेक्शन में दिल और आग वाले इमोजी शेयर कर रहे हैं.
फिल्म MRS को क्रिटिक्स अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं. इस फिल्म में घर में महिलाओं के साथ होने वाले व्यवहार को बारीकी से दर्शाया गया है. यह फिल्म मलयालम हिट द ग्रेट इंडियन किचन का रीमेक है. जो शादी-शुदा महिलाओं की कहानी को दर्शाती है. इस फिल्म में अभिनेता कंवलजीत सिंह ने सान्या मल्होत्रा के ससुर का किरदार निभाया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Sanya malhotra dance
Dance Video: सान्या मल्होत्रा ने 'जलेबी बाई' पर किया ऐसा डांस, स्टेप देख फैंस भी हैरान