डीएनए हिंदी: बॉलीवुड की स्टार कोरियोग्राफर सरोज खान (Saroj Khan) ने ना जाने कितनी एक्ट्रेसेस को अपने इशारों पर नचाया है. अपने चार दशक लंबे करियर में उन्होंने करीब 350 फिल्मों के तीन हजार से भी ज्यादा गाने कोरियोप्राफ किए थे. कोरियोग्राफी की दुनिया में सरोज खान को सब 'मास्टर जी' (Master Ji) कहकर पुकारते थे, मगर ये पदवी हासिल करने के सफर में उन्हें कठिन संघर्ष से गुजरना पड़ा था. मौजूदा समय में ऐसा कोई बड़ा स्टार नहीं है जिसको उन्होंने डांस न सिखाया हो. वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर तो चर्चा में रहती थी पर उससे कहीं ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी सुर्खियों में बनी रहती थीं. 

सरोज खान को पॉपुलेरिटी मिस्टर इंडिया (Mr India) फिल्म के गाने हवा-हवाई गाने से मिली. इसके बाद फिल्म 'तेजाब' (Tezaab Film) के 'एक दो तीन' गाने को लेकर उन्हें काफी तरीफें मिलीं. पहले श्रीदेवी (Sridevi) और बाद में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ उनकी जोड़ी काफी जमी. सरोज आठ फिल्मफेयर समेत अमेरिकन कोरियोग्राफी अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं. सबसे खास बात ये रही कि सरोज खान ने अपने करियर में कभी छुट्टी नहीं ली थी. 

सरोज खान नहीं ये था असली नाम 

सरोज खान का असली नाम निर्मला किशनचंद्र संधु सिंह नागपाल था. उनका जन्म साल 1948 में किशनचंद सद्धू सिंह और नोनी ​सद्धू सिंह के घर में हुआ था. विभाजन के बाद सरोज खान का परिवार पाकिस्तान से भारत आ गया था.

महज तीन साल की उम्र में सरोज ने बतौर बाल कलाकार फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. वो पहली फिल्म 'नजराना' में बेबी श्यामा के रूप में नजर आईं थीं.  

सरोज खान

13 साल की उम्र में 43 साल के गुरु से की थी शादी 

महज 13 साल की उम्र में सरोज खान का दिल 30 साल बड़े एक शख्स पर आया था. वो कोई और नहीं उनके गुरु थे. कोरियोग्राफर बी.सोहनलाल से ट्रनिंग लेने के दौरान दोनों का एक दूसरे पर दिल आ गया और 1961 में दोनों ने शादी कर ली. हालांकि तब सरोज खान इस बात से अंजान थीं कि बी. सोहनलाल पहले से शादीशुदा थे और चार बच्चों के पिता थे. 

सरोज खान पर मुसीबतों का पहाड़ तब टूटा जब बी. सोहनलाल ने बच्चों को अपना नाम देने से इंकार कर दिया. फिर 1965 में दोनों में अलगाव हो गया. सोहनलाल से सरोज खान के तीन बच्चे हुए थे. सरोज खान ने बाद वर्ष 1975 में सरदार रोशन खान से दूसरी शादी की और अपना धर्म बदल लिया था. 

8 महीने की बच्ची को दफनाकर काम पर लौटीं थी सरोज खान 

एक इंटरव्यू में सरोज खान ने बताया था, 'मेरी बेटी 8 महीने और 5 दिन की थी, जब उसका निधन हुआ था. उसे दफनाने के बाद उसी शाम को 5 बजे मैंने फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा के गाने दम मारो दम की शूटिंग के लिए ट्रेन पकड़ ली थी.'

इसके बाद सरोज खान की एक और बेटी हुई जिसका नाम उन्होंने कुकू रखा. हालांकि इसके बाद उनकी सोहनलाल से शादी टूट गई थी. दूसरी शादी से उनकी एक बेटी सुकैना हुई.

सरोज खान

इन एक्ट्रेस को सिखाया था डांस

सरोज खान ने बॉलीवुड में हजार से ज्यादा गाने कोरियोग्राफ किए थे. सरोज खान ने अपने करियर में वैजयंतीमाला, साधना, शर्मिला टैगोर,  हेलन, जीनत अमन  वहीदा रहमान से लेकर रेखा, श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित, करिश्मा, उर्मिला टैगोर, ऐश्वर्या राय, करीना कपूर और सनी लियोनी जैसी एक्ट्रेसेस को डांस सिखाया था. 

इसके अलावा उन्होंने अमिताभ बच्चन, गोविंदा, सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान जैसे बॉलीवुड के कई बड़े एक्टर को भी अपने इशारों पर नचाया है.

सरोज खान

2 साल पहले दुनिया को कहा था अलविदा 

3 जुलाई 2020 की सुबह कार्डियक अरेस्ट के चलते 71 साल की सरोज खान का निधन हो गया था. उन्हें काफी समय से सांस लेने में तकलीफ थी इसी वजह से उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था पर वो ठीक नहीं हो पाईं. 

ये भी पढ़ें: भारतीय सिनेमा में हमेशा याद किया जाएगा पंडित Birju Maharaj का यह योगदान

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Saroj Khan death anniversary Some lesser known facts about masterji of bollywood
Short Title
Saroj khan Death Anniversary
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Saroj Khan सरोज खान
Caption

Saroj Khan सरोज खान

Date updated
Date published
Home Title

Saroj khan ने 13 साल की उम्र में 41 के इंसान से की थी शादी, पति ने नहीं दिया था बच्चों को अपना नाम