2023 में आई शाहरुख खान की फिल्म डंकी लोगों को काफी पसंद आई थी. इस दौरान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (Dunki box office collection) पर पहले दिन से ही अच्छा प्रदर्शन किया था. देश में ही नहीं दुनियाभर में इसका जलवा देखने को मिला था. इस मूवी में किंग खान के अलावा मूवी में तापसी पन्नू, विक्रम कोचर, बोमन ईरानी, अनिल ग्रोवर और विक्की कौशल नजर आए थे. हालांकि फिल्म से जुड़े एक कलाकार को लेकर परेशान करने वाली खबर सामने आई है. जानें क्या है मामला.
शाहरुख खान की डंकी सहित कई फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर वरुण कुलकर्णी इस समय किडनी की बीमारी के कारण मुंबई के एक अस्पताल में अपनी जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. उनके दोस्त रोशन शेट्टी ने सोशल मीडिया पर वरुण के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी. साथ ही लोगों से मदद की गुहार लगाई है. वहीं विरल भयानी ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसके कैप्शन में लिखा 'शाहरुख खान स्टारर फिल्म डंकी से नाम और शोहरत पाने वाले एक्टर वरुण कुलकर्णी की शारीरिक स्थिति चुनौतीपूर्ण है. वरुण अस्पताल में भर्ती हैं और गंभीर किडनी संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं. वरुण के दोस्त रोशन शेट्टी ने सोशल मीडिया पर अस्पताल में भर्ती एक्टर के स्वास्थ्य की जानकारी साझा की है.'
रोशन शेट्टी ने वरुण कुलकर्णी की कई तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वे अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए हैं और डायलिसिस करवा रहे हैं. उन्होंने लिखा 'मेरे प्रिय मित्र और थिएटर के को-स्टार वरुण कुलकर्णी इस समय किडनी की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं. पैसे जुटाने के हमारे पिछले प्रयासों के बावजूद, उनके इलाज का खर्च बढ़ता जा रहा है. उन्हें हफ्ते में 2-3 बार डायलिसिस की जरूरत होती है. साथ ही नियमित चिकित्सा देखभाल और आपातकालीन अस्पताल के दौरे की भी आवश्यकता होती है. अभी दो दिन पहले ही वरुण को आपातकालीन डायलिसिस सेशन के लिए अस्पताल ले जाया गया था.'
ये भी पढ़ें: Dunki का मतलब जानते हैं क्या आप? सिंपल नाम के पीछे छिपा है खतरनाक कनेक्शन
डंकी फिल्म की एक झलक एक्टर ने अपने इंस्टा पर शेयर की थी. इसमें विक्की कौशल उनके साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा था 'डंकी(2023) से एक सीन, पहली बार बेहतरीन फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी सर और शानदार विक्की कौशल के साथ काम किया. मई 2022 में एक दिन के लिए शूटिंग की. फिल्म के लिए कास्टिंग मुकेश छाबड़ा और उनकी टीम ने की थी.' वरुण एक जाने माने थिएटर आर्टिस्ट और एक्टर हैं. उन्हें डंकी के अलावा स्कैम 1992 और द फैमिली मैन वेब सीरीज में देखा गया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Shah Rukh Khan Dunki film actor Varun Kulkarni
शाहरुख खान की Dunki के इस एक्टर की किडनी हुई खराब, दोस्त ने लगाई मदद की गुहार