डीएनए हिंदी: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. उनकी पठान (Pathaan) और जवान (Jawan) ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. अब एक्टर अपनी तीसरी फिल्म डंकी (Dunki Release) को लेकर एकदम तैयार हैं. फिल्म इसी महीने रिलीज होने वाली है. इन सबके बीच एक्टर को गुरुवार शाम मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक लिया. हालांकि एक्टर हमेशा की तरह कूल अंदाज में नजर आए जो फैंस का दिल जीत रहा है. किंग खान का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

पपराजी विरल भयानी ने वीडियो शेयर किया है जिसमें शाहरुख खान एक बार फिर डैपर अंदाज में नजर आए. मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोका और फिर जाने दिया. ये सब कुछ कैमरे में कैद हो गया. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. ऑल ब्लैक लुक में नजर आए किंग खान के रिएक्शन की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.

फैंस शाहरुख की तारीफ इसलिए कर रहे हैं क्योंकि एयरपोर्ट पर रोके जाने के बाद वो मुस्कुराते हुए नजर आए. उनके इस कूल अंदाज की सोशल मीडिया यूजर्स सराहना कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'Shah Rukh Khan करते हैं लोगों का इस्तेमाल' Abhijeet Bhattacharya ने किंग खान को लेकर दिया हैरान करने वाला बयान

वायरल वीडियो में शाहरुख को अपनी सिक्योरिटी टीम और अपने मैनेजर के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. एक्टर जिन्होंने पिछले कुछ समय से पपराजी से दूरी बनाए रखी थी वो इस वीडियो में मुस्कुराते हुए दिखे. एक्टर इस वीडियो में आम लोगों की ही तरह अपने पेपर दिखाते नजर आए जिसे देख लोग इंप्रेस हो गए हैं. इसके बाद सुरक्षा वालों ने उन्हें अंदर जाने दिया गया.

ये भी पढ़ें: फ्री में कैसे देखें Shah Rukh Khan की फिल्म Dunki, एक्टर खुद खोल दिया बड़ा सीक्रेट

शाहरुख खान जल्द फिल्म 'डंकी' में नजर आएंगे. वो पहली बार फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी के साथ काम कर रहे हैं. ये फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म में कुछ दोस्तों की कहानी सुनाई जाएगी जो लंदन जाने के सपने देखते हैं लेकिन उन्हें वहां पहुंचने का कोई लीगल तरीका नहीं मिलता और उन्हें एक खतरनाक रास्ते से सपना पूरा करने जाना पड़ता है. इस रास्ते में लोगों को मार जानवरों की तरह मार दिया जाता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Shah Rukh Khan stopped security check Mumbai airport seen smiling reaction wins internet before dunki release
Short Title
मुंबई एयरपोर्ट पर रोके गए Shah Rukh Khan, फैंस ने इंटरनेट पर यूं किया रिएक्ट
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shahrukh Khan शाहरुख खान
Caption

Shahrukh Khan शाहरुख खान 

Date updated
Date published
Home Title

मुंबई एयरपोर्ट पर रोके गए Shah Rukh Khan, फैंस ने इंटरनेट पर यूं किया रिएक्ट 

Word Count
437