बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का बंगला मन्नत (Shah Rukh Khan Mannat) इन दिनों काफी चर्चा में है. हाल ही में खबरें आई थीं कि किंग खान ने मन्नत को छोड़ दिया है और नए घर में शिफ्ट हो गए हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उनके घर का मेकओवर चल रहा है. उनका परिवार मुंबई के पाली हिल इलाके में दो शानदार डुप्लेक्स अपार्टमेंट में रहेगा. मुंबई में सिर्फ शाहरुख खान का बंगला ही नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन का बंगला जलसा (Amitabh Bachchan Jalsa) भी काफी सुर्खियों में रहता है और वो भी काफी महंगा है.
शाहरुख खान का आलीशान बंगला मन्नत, मुंबई के बांद्रा के पॉश इलाके बैंडस्टैंड में समुद्र के किनारे है. 2001 में 13 करोड़ रुपए में उन्होंने इसे खरीदा था. इसका असली नाम 'विला विएना' था. फिर किंग खान ने इसे खरीदने के बाद इसका बदलकर मन्नत रख दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बंगले की कीमत करीब 200 करोड़ रुपये है और ये मुंबई के सबसे महंगे घरों में से एक है.
Mannat में क्या कुछ है खास
शाहरुख खान का बंगला 27,000 वर्ग फीट में फैला हुआ है. इसे उनकी वाइफ गौरी खान ने ही डिजाइन किया है. अब घर के मेकओवर में दो और मंजिलें बनाई जाएंगी. अनुमान है कि इसमें 25 करोड़ रुपये खर्चा होगा. मन्नत में काफी सुविधाएं हैं. इसमें जिम, थिएटर, स्विमिंग पूल, लाइब्रेरी और शाहरुख खान का ऑफिस भी है.
ये भी पढ़ें: अंबानी के घर से कम नहीं इन बॉलीवुड स्टार्स के बंगले, कीमत जान होंगे हैरान
Amitabh Bachchan का जलसा भी नहीं है कम
अमिताभ बच्चन के बंगले का नाम जलसा है. ये मुंबई के जुहू इलाके में स्थित है. ये बंगला समुद्र के ठीक सामने है. जलसा के अलावा बिग बी के पास मुंबई में चार और संपत्तियां हैं. इसमें प्रतीक्षा भी शामिल है. प्रतीक्षा वो घर है जहां अमिताभ बच्चन ने अपने माता-पिता के साथ काफी समय बिताया है. अमिताभ बच्चन के बंगले की कीमत 120 करोड़ रुपए बताई जाती है.
ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने 365 दिनों में कमाए 350 करोड़, शाहरुख खान को पीछे छोड़ सबसे ज्यादा टैक्स देने वालों की लिस्ट में शामिल
Jalsa है बेहद खास
अमिताभ बच्चन का बंगला जलसा 10,000 वर्ग फीट से भी ज्यादा क्षेत्र में फैला हुआ है. बिग बी ने यहां एक मंदिर भी बनवाया है, जहां वह हर दिन पूजा करते हैं. इसके अलावा इस बंगले में एक जिम और एक गार्डन भी है. बंगले का अंदरूनी हिस्सा बहुत खूबसूरत है. कई मौकों पर अमिताभ बच्चन खुद भी अपने बंगले और परिवार की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर चुके हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Shah Rukh Khan Amitabh Bachchan
Shah Rukh Khan या Amitabh Bachchan, किसका आलीशान बंगला है ज्यादा महंगा?