Sharmila Tagore cancer: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) ने अपने पूरे फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही हैं. कम ही लोग जानते हैं कि एक्ट्रेस कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ चुकी हैं. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने 'कॉफी विद करण' में किया था. अब उनकी बेटी सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने बताया कि उनकी मां कितनी लकी थीं कि उन्हें बीमारी का जल्दी पता चल गया और बिना कीमो थेरेपी के वो ठीक हो गई थीं.
बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने कैंसर से जंग लड़ी और उसे मात दे दी थी. इस लिस्ट में शर्मिला टैगोर का नाम भी शामिल हो गया था. हाल ही में नयनदीप रक्षित के साथ एक बातचीत के दौरान सोहा अली खान ने अपनी मां के कैंसर से जूझने के बारे में बात की. उन्होंने कहा 'मेरे परिवार में नुकसान हुआ है. मेरी मां उन बहुत कम लोगों में से एक थीं जिन्हें स्टेज ज़ीरो पर फेफड़ों के कैंसर का पता चला था, और कोई कीमोथेरेपी नहीं, कुछ भी नहीं. यह उनके शरीर से निकल गया और वो ठीक हैं.'
हालांकि कॉफी विद करण के एपिसोड में शर्मिला टैगोर ने ये नहीं बताया था कि वो किस तरह के कैंसर से पीड़ित थीं पर उन्होंने ये जरूर बताया था कि वो इसे कंट्रोल कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: Sharmila Tagore Cancer: शर्मिला टैगोर को कैंसर हुआ था डिटेक्ट, जानिए शरीर में कैंसर का पहला लक्षण क्या है?
कॉफी विद करण में होस्ट करण जौहर ने खुलासा किया था कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में वो शबाना आज़मी नहीं शर्मिला टैगोर को कास्ट करना चाहते थे. उन्होंने कहा 'मैंने शर्मिला जी को शबाना जी के निभाए गए रोल की पेशकश की थी. वह मेरी पहली पसंद थीं लेकिन उस समय स्वास्थ्य कारणों से वह हां नहीं कह सकीं. मुझे इसका अफसोस है.'
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Sharmila Tagore cancer Soha ali khan
Sharmila Tagore cancer: बिना कीमो के किया गया था शर्मिला टैगोर के कैंसर का इलाज, बेटी Soha ने खुद बताया सबकुछ