सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिकंदर (Sikandar) पिछले महीने के आखिर में रिलीज हुई थी. हालांकि ये फैंस की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. जोर-शोर से प्रमोशन के बाद भी सलमान की मूवी को लेकर टिकट खिड़की पर दर्शकों का क्रेज नहीं दिखा और बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई. यही नहीं फिल्म के कई सीन को देखकर लोगों ने सलमान खान को ट्रोल भी किया. कईयों ने तो उन्हें बुड्ढा तक कहा था. अब एक्टर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो पेड़ पर बिना किसी सहारे के चढ़ते हुए नजर आ रहे हैं.
सलमान खान ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एक पेड़ पर चढ़ते हुए नजर आए. इसके बाद उन्होंने पेड़ की डालियों को जोर से हिलाया जिससे फल टूटकर नीचे गिर गए. सलमान खान ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में भी लिखा 'गुड फॉर यू.' यानी आपकी सेहत के लिए अच्छे हैं. एक्टर ने शहतूत लोड़े हैं. इस वीडियो से एक्टर ने साबित कर दिया है कि वो अभी काफी फिट हैं और अपनी सेहत का ख्याल रखते हैं.
ये भी पढ़ें: 90 करोड़ में बनी Salman Khan की जिस फिल्म ने कमाए 900 करोड़, उसके सीक्वल की हो रही तैयारी!
इस वीडियो के जरिए एक्टर ने लोगों की बोलती बंद कर दी है. एक फैन ने लिखा 'सलमान खान 59 की उम्र में भी कितने एनर्जेटिक हैं', एक अन्य ने लिखा 'इस उम्र में भाई पेड़ पर चढ़ रहे हैं और इनके फिटनेस पे ट्रोल करने वाले 4 मंजिल नहीं चढ़ सकते बिना लिफ्ट के.'
ये भी पढ़ें: 'मुझे सपोर्ट चाहिए पर...', Sikandar को नहीं मिला बॉलीवुड का साथ, छलका Salman Khan का दर्द
सलमान खान की फिल्म सिकंदर 30 मार्च को रिलीज हुई थी. इससे दर्शकों और मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं पर रिलीज के बाद ये बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाई. 11 दिन बाद भी सिकंदर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट तक नहीं निकाल पाई है. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का टोटल कलेक्शन 107.10 करोड़ रुपए हो गया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Salman Khan
Salman Khan को इंटरनेट पर कहा गया 'बुड्ढा', अब एक्टर ने कर दी ऐसी हरकत कि सबकी बोलती हुई बंद