बॉलीवुड के जाने माने सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) इन दिनों अपने किसी गाने को लेकर नहीं बल्कि लाइव शो में फीमेल फैंस को किस करने को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. शो में फीमेल फैन के होठों पर किस करने वाला उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. इसके बाद उनकी काफी किरकिरी हुई. पहला मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब एक और ऐसा ही वीडियो सामने आ गया है. अब वो फिर से लोगों के निशाने पर आ गए हैं.
पिछले दिनों 69 साल के सिंगर उदित नारायण टिप टिप बरसा पानी पर परफॉर्म करते हुए दिखाई दिए. इसी दौरान जब महिला ने उनके गाल पर किस किया तो सिंगर ने उसके होठों पर किस कर दिया. इस वीडियो को लेकर विवाद खड़ा हो गया था. अब एक और क्लिप सामने आया है जिसमें सिंगर एक महिला फैन के होठों पर किस कर लेते हैं, जबकि वो सेल्फी लेने की कोशिश कर रही होती है.
Another video of Udit Narayan pic.twitter.com/dYGWgPfUHl
— Savage SiyaRam (@SavageSiyaram) February 5, 2025
वीडियो में, सिंगर मंच पर हैं और कई फैन सेल्फी के लिए उनके पास इकट्ठा होती हैं. जब एक फीमेल फैन सेल्फी के लिए अनुरोध करती है तो वो नीचे झुकते हैं और उसके होठों पर किस कर लेते हैं. वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वायरल हो रहा है और इसने लोगों को काफी नाराज कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Udit Narayan ही नहीं, ये सेलेब्स भी अपने फैंस को सरेआम कर चुके हैं Kiss
हालांकि पहले जब उदित ने शो के दौरान फीमेल फैन को किस किया था तो इस घटना पर सिंगर ने सफाई दी थी उन्होंने कहा 'मैं अब 46 साल से बॉलीवुड में हूं, मेरी इमेज ऐसी नहीं है, (कि मैं किसी को जबरदस्ती किस करूं). वाकई में मैं अपने हाथ जोड़ता हूं, जब मैं स्टेज पर अपने फैंस के मुझ पर बरसाए गए प्यार को देखना हूं, तो मैं यह सोचकर नतमस्तक हो जाता हूं कि फिर आज का ये वक्त लौट के आए ना आए.'
ये भी पढ़ें: 'हम शरीफ लोग हैं', Udit Narayan ने फीमेल फैन को किस करने पर तोड़ी चुप्पी
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Udit Narayan
Udit Narayan ने एक बार फिर पार की सारी हदें, फीमेल फैन को किया किस, चौंकाने वाला वीडियो वायरल