जया बच्चन (Jaya Bachchan) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हिंदी सिनेमा के सबसे चर्चित कपल में से एक हैं. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है जिसमें शोले, जंजीर, अभिमान, मिली और सिलसिला का नाम शामिल है. उन्होंने साल 1973 में शादी रचाई थी पर क्या आप जानते हैं कि बिग बी जया बच्चन का पहला प्यार (Jaya Bachchan Amitabh Bachchan love story) नहीं थे. जी हांं, एक समय था जब उन्हें अपनी ही को-स्टार पर क्रश था. एक्ट्रेस ने एक बार उसी हैंडसम हंक की पत्नी के सामने अपनी भावनाएं सामने रखी थीं.
जया भादुड़ी यानी जया बच्चन ने कई बड़े बड़े सितारों के साथ काम किया है. महज 15 साल की उम्र में उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था पर सभी चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर थीं. कहा जाता है कि एफटीआईआई में पढ़ाई के दौरान उन्हें पहली फिल्म मिली थी जिसका नाम 'गुड्डी' था. ऋषिकेश मुखर्जी की इस फिल्म में जया को धर्मेंद्र के साथ लीड रोल मिला था. 1971 में आई इस फिल्म में दर्शकों ने जया भादुड़ी को पहली बार परदे पर देखा था. बतौर अभिनेत्री ये उनकी पहली फिल्म थी. उस समय उनकी उम्र 21-22 साल थी.
जया ने खुद बताया था कि वो गुड्डी में उनके को-स्टार धर्मेंद्र पर दिल हार बैठी थीं. उन्हें बॉलीवुड के ही-मैन बहुत पसंद थे. एक बार जब जया बच्चन और हेमा मालिनी साथ में कॉफी विद करण शो में एक साथ नजर आईं थीं तब इस बारे में चर्चा हुई थी.
ये भी पढ़ें: Rishi Kapoor के डायरेक्शन में बनी इकलौती फिल्म, Rajesh Khanna भी FLOP होने से नहीं बचा पाए, डूबे थे करोड़ों
तब धर्मेंद्र के प्रति अपने प्यार का इजहार करते हुए जया ने उन्हें ग्रीक गॉड कहा था. वो बोलीं 'मुझे बसंती का किरदार निभाना चाहिए था क्योंकि मुझे धर्मेंद्र बहुत पसंद थे. जब मैंने उन्हें पहली बार देखा तो मैं बहुत घबरा गई, मुझे समझ नहीं आया कि क्या करूं. वहां एक शानदार दिखने वाला आदमी था. उसने व्हाइट पैंट और जूते पहने हुए थे, जो किसी ग्रीक गॉड की तरह लग रहा था.' जया की ये बातें सुनकर न सिर्फ हेमा मालिनी बल्कि करण जौहर भी हैरान रह गए थे.
वहीं एक पुराने इंटरव्यू के दौरान धर्मेंद्र ने खुलासा किया था कि जया के साथ उनका बेहद खास रिश्ता है. जया हमेशा उनकी 'गुड्डी' रहेंगी. धर्मेंद्र ने कहा था, 'मेरे लिए वह अब भी गुड्डी ही हैं, उसी मीठी मुस्कान के साथ. सालों बीत गए लेकिन इसमें कोई बदलाव नहीं आया, बिल्कुल भी नहीं.'
ये भी पढ़ें: 20 साल के इस सिंगर ने मचाया ऐसा धमाल, 1 गाने को मिले 240 मिलियन व्यूज, फिर AR Rahman की ले ली जगह
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Amitabh Bachchan, Jaya Bachchan
Amitabh Bachchan नहीं इस सुपरस्टार के लिए धड़कता था Jaya Bachchan का दिल, खुद खोला था राज