अक्षय कुमार (Akshay Kumar) , अनन्या पांडे (Ananya Panday) और आर माधवन (R Madhavan) स्टारर फिल्म केसरी 2 (Kesari Chapter 2) , 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड के बारे में है. इस मूवी के रिलीज के दो हफ्ते अब इसके एक डायलॉग को लेकर मेकर्स पर चोरी का आरोप लगा है. दरअसल, कवि और गीतकार याह्या बूटवाला (Yahya Bootwala) ने फिल्म के लेखक सुमित सक्सेना (Sumit Saxena) पर डायलॉग चोरी का आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया है कि फिल्म में दिलरीत गिल का किरदार निभा रहीं अनन्या पांडे के द्वारा बोले गए एक संवाद को उनकी कविता जलियांवाला बाग से कॉपी किया गया है, जिसे उन्होंने साल 2020 में अपने यूट्यूब चैनल पर अनइरेज पोएट्री में अपलोड किया था. 

इस पूरी घटना को लेकर याह्या बूटवाला ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें एक साथ एक वीडियो दिखाया गया है, जिसमें वे कविता और फिल्म के संबंधित सीन को गाते हुए दिखाई दे रहे थे. हालांकि बाद में उन्होंने पोस्ट को हटा दिया है. डिलीट किए गए उस पोस्ट के कैप्शन में याह्या ने कैप्शन में लिखा, '' तो @nisoooooooooorg ने मुझे 4 दिन पहले केसरी 2 फिल्म से एक क्लिप भेजी थी, जिसमें उनके अनुसार संवाद मेरी कविता से कॉपी किए गए थे, जिसका शीर्षक था जलियांवाला बाग, जो 5 साल पहले @unerasepoetry यूट्यूब चैनल पर प्रकाशित हुई थी. यहां दो क्लिप हैं और ईमानदारी से कहूं तो यह स्पष्ट रूप से कॉपी-पेस्ट है."

लेखक सुमत पर भी बोले याह्या

उन्होंने आगे कहा, '' ऐसा नहीं है कि उन्होंने इसे छिपाने की भी कोशिश की है. मतलब फुसफुसाना जैसा शब्द भी उठाया है. हां लोगों के ख्याल मिल सकते हैं, लोग समान तरीके से सोच सकते हैं, लेकिन किसी एक विषय पर बिल्कुल एक जैसी लाइनें लिख देना. यह एक संयोग के अलावा कुछ भी नहीं हैं. याह्या ने अपनी पोस्ट में लेखक सुमित की भी आलोचना की और लिखा, '' लेखकों के तौर पर आप किसी साथी लेखक के साथ सबसे खराब काम यह कर सकते हैं कि आप उनके कंटेंट को उठा लें, बिना क्रेडिट दिए उसका इस्तेमाल करें और मुझे लगता है कि संवाद लेखक सुमित सक्सेना ने यहां यही किया है.

यह भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack पर बोले Akshay Kumar, Kesari 2 का डायलॉग दोहराते हुए कही आतंकवादियों से ये बात

याह्या ने नहीं हटाई पोस्ट

इस पोस्ट में डायरेक्टर करण सिंह त्यागी और निर्माता करण जौहर के साथ-साथ फिल्म के एक्टर अक्षय कुमार और अनन्या पांडे को भी टैग किया गया है. हालांकि याह्या ने पोस्ट नहीं हटाई और इसको लेकर वापस से एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि-  ''केसरी 2 में मेरी लाइनें इस्तेमाल करने वाली रील को मेरे इंस्टाग्राम से हटा दिया गया है. मैंने रील नहीं हटाई है. फिर भी, जब तक मामला सुलझ नहीं जाता, मैं इस मुद्दे पर बात करता रहूंगा और आप लोगों को अपडेट करता रहूंगा क्योंकि आप सभी मेरी मदद करने और मेरा समर्थन करने के लिए इतने दयालु रहे हैं. मेरे पास आप लोगों के लिए प्यार और आभार के अलावा कुछ नहीं है और उम्मीद है कि यह जल्द ही सुलझ जाएगा. आप लोग भी साथ बनाए रखें और इस बात को जितना बढ़ा सकते हैं उतना करते रहें''.

यह भी पढ़ें- Kesari 2 से पहले अक्षय कुमार कर चुके हैं रियल लाइफ स्टोरी पर बनी फिल्में, 5 में से 2 हुई थीं फ्लॉप

केसरी 2 ने किया इतना कलेक्शन

बता दें कि केसरी 2 की टीम ने अभी तक उनके आरोपों का कोई जवाब नहीं दिया है. वहीं, केसरी 2 ने अपने रिलीज के 8 दिनों में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Youtuber Yahya Bootwala claims his poem on Jallianwala bagh copied by Kesari 2 Makers says its a clear copy paste
Short Title
Kesari 2 के मेकर्स ने चोरी किया फिल्म का ये डायलॉग, ओरिजनल क्रिएटर ने दिया सबूत,
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kesari 2
Caption

Kesari 2

Date updated
Date published
Home Title

Kesari 2 के मेकर्स ने चोरी किया फिल्म का ये डायलॉग, ओरिजनल क्रिएटर ने दिया सबूत, जानें मामला

Word Count
641
Author Type
Author