बॉलीवुड में कई हसीनाएं हैं, जिन्होंने रूढ़िवादी सोच को चुनौती दी और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई. वहीं, आज हम एक ऐसी ही बॉलीवुड हसीना के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो कि फिल्म इंडस्ट्री में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. हालांकि यह एक्ट्रेस आज भी अपने पिता का सरनेम इस्तेमाल नहीं करती है और आपको बता दें कि इस एक्ट्रेस को मशहूर एक्टर देव आनंद (Dev Anand) ने उनके ही नाम से एक नया नाम दिया था.
Slide Photos
Image
Caption
दरअसल, हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस तबस्सुम फातिमा हाशमी की, जो कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में तब्बू के नाम से जानी जाती हैं. तब्बू अपनी बेहतरीन एक्टिंग और बोल्ड भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने फिल्म चांदनी बार में डांसर से लेकर माचिस जैसी मूवी में सुसाइड बॉम्बर तक की भूमिका निभाई है और अपने किरदारों से लोगों को हैरान किया है. एक्ट्रेस ने कई पुलिस ऑफिसर के रोल भी किए हैं.
Image
Caption
तब्बू का पालन पोषण उनके दादा-दादी ने किया था, जब उनके माता पिता अलग हो गए थे. इस दौरान वह काफी छोटी थीं. उन्होंने कभी अपने पिता का सरनेम इस्तेमाल नहीं किया, बल्कि वह तबस्सुम फातिमा के नाम से जानी जाती थीं और उन्हें यही कहलाना पसंद था. यहां तक कि स्कूल के दिनों में भी फातिमा उनका सरनेम रहा है. बता दें कि तब्बू एक्ट्रेस शबाना आज़मी, तन्वी आज़मी और बाबा आजमी की भतीजी हैं.
Image
Caption
वहीं, सिमी ग्रेवाल के शो रेंडजवस विद सिमी ग्रेवाल के साथ इंटरव्यू में उन्होंने अपने पिता को लेकर बात की थी और बताया था कि उनकी कोई याद नहीं है. उन्हें कभी उनसे मिलने की इच्छा नहीं हुई और जिस तरह से उनका पालन पोषण हुआ, उससे वह संतुष्ट हैं.
Image
Caption
साल 1985 में फिल्म हम नौजवान में तब्बू नजर आईं थी, जिसमें उन्होंने प्रिया का रोल किया था. इस फिल्म में वह देव आनंद के साथ दिखी थी. इस फिल्म से देव आनंद ने तबस्सुम का नाम तब्बू कर दिया था. बता दें कि देव आनंद ने उन्हें एक बर्थडे पार्टी में देखा था और बाद में उन्होंने फिल्म हम नौजवान में अपनी बेटी के रोल के लिए कास्ट किया था. फिल्म में अनुपम खेर भी अहम भूमिका में थे.
Image
Caption
तब्बू को बॉलीवुड की सबसे सफल एक्ट्रेस में से एक माना जाता है. उन्होंने 11 साल की उम्र में फिल्म बाजार से अपनी एक्टिंग शुरू की थी. उसके बाद वह जब 14 साल की थी तब फिल्म हम नौजवान में देव आनंद की बेटी के रोल में नजर आईं. इसके बाद 1994 में उन्हें फिल्म विजयपथ से सफलता हासिल हुई. इसके अलावा उन्होंने दृश्यम, साजन चले ससुराल, क्रू, मकबूल, माचिस, हम साथ साथ हैं, हेरा फेरी, चीनी कम, हैदर जैसी हिट हिंदी फिल्मों में काम किया. इसके अलावा तब्बू ने साउथ की मूवी निन्ने पेल्लाडता, कालापानी,काढाल देसम, इरुवर और कई फिल्मों में काम किया. बता दें कि तब्बू को माचिस और चांदनी बार में अपनी भूमिका के लिए दो बार नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है.