बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela)अक्सर ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. कई बार वो अपने बयानों को लेकर ट्रोलिंग का सामना कर चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने दावा किया गया कि उत्तराखंड में उनके नाम का मंदिर है जिसके बाद से सोशल मीडिया पर जमकर हंगामा हो रहा है.
Slide Photos
Image
Caption
उर्वशी रौतेला ने एक इंटरव्यू में कहा कि उत्तराखंड में प्रसिद्ध बद्रीनाथ मंदिर के पास उनके नाम पर एक मंदिर है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. कई ने कहा कि वो धर्म का अपमान कर रही हैं. वहीं उर्वशी की टीम ने इस मामले को लेकर एक बयान शेयर किया है और कहा 'उर्वशी रौतेला ने कहा कि उत्तराखंड में मेरे नाम पर एक मंदिर है, न कि उर्वशी रौतेला का मंदिर. अब लोग ठीक से सुनते भी नहीं हैं; बस 'उर्वशी' या 'मंदिर' सुनकर उन्हें लगता है कि लोग उर्वशी रौतेला की पूजा करते हैं. इस वीडियो को ठीक से सुनिए और फिर बोलिए.'
Image
Caption
उर्वशी रौतेला ने हाल ही में खुद की तुलना शाहरुख खान से की है. उन्होंने कहा कि वो किंग खान के बाद बॉलीवुड में सबसे ज्यादा मांग वाली प्रमोटर बन गई हैं. वो बोलीं 'लोग कहते हैं कि शाहरुख खान के बाद उर्वशी रौतेला किसी फिल्म की सबसे अच्छी प्रमोटर हैं. अगर आपको अपनी फिल्म का प्रचार करना है, तो उर्वशी रौतेला को बुलाइए! हमने रीचर सीजन 3 का भी प्रचार किया. इसके हॉलीवुड निर्माताओं ने शो के प्रचार के लिए मुझसे संपर्क किया.' इसको लेकर भी काफी ट्रोल हुईं.
Image
Caption
उर्वशी रौतेला ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वाराणसी से दिल्ली लौटते वक्त उनकी Mr. RP से मुलाकात होने वाली थी, लेकिन वो सो गई थीं.उर्वशी ने इस बातचीत में पंत का नाम नहीं लिया था. लेकिन आरपी से लोगों ने पंत को ही कनेक्ट किया. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे पर खूब तंज लगा और लोगों मे भी उनके काफी मजे लिए.
Image
Caption
उर्वशी रौतेला से जब सैफ अली खान के ऊपर हुए हमले के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था 'यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं. अब डाकू महाराज ने बॉक्स ऑफिस पर 105 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है और मेरी मां ने मुझे यह डायमेंड की रोलेक्स गिफ्ट की है,जबकि मेरे पापा ने मुझे रिंग घड़ी गिफ्ट में दी है. हालांकि हम हमला होने की असुरक्षा के कारणों को इन चीजों को खुले में पहनने में कॉन्फिडेंट महसूस नहीं करते हैं, जो कुछ भी हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था.' इसको लेकर भी खूब ट्रोल हुईं.
Image
Caption
उर्वशी रौतेला ने पवन कल्याण और साई धर्म तेज के साथ एक फोटो पोस्ट की थी कैप्शन में उन्होंने पवन को 'आंध्र प्रदेश का मुख्यमंत्री' कहा डाला था. फिर क्या था इसे लेकर एक्ट्रेस का जमकर मजाक उड़ाया गया था.
Image
Caption
2023 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक्ट्रेस ने दावा किया था कि वह जल्द ही दिवंगत अभिनेत्री परवीन बाबी की बायोपिक में नजर आने वाली हैं. हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें कोई भी सच्चाई नहीं थी. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस को किसी भी प्रोडक्शन हाउस ने ऐसे किसी भी प्रोजेक्ट के लिए साइन नहीं किया है.