दुनिया भर की फिल्म इंडस्ट्री में तमाम ऐसी हसीनाएं हैं, जो अपनी एक्टिंग ही नहीं बल्कि अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. वहीं, आज हम एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसे पीपल मैगजीन ने दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला का खिताब दिया गया है. यह खिताब जीतने वाली एक्ट्रेस 62 साल की है. तो चलिए जानते हैं इस बारे में.

दरअसल, हम जिस 62 साल की एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि डेमी मूर है. इस जीत के साथ डेमी ने एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है. वह यह सम्मान पाने वाली वह सबसे उम्रदराज हसीना बन गई हैं. पत्रिका ने अपनी लिस्ट में डेमी की बड़ी जीत की घोषणा की, जिसके डिजिटल कवर पर द सब्सटेंस की एक्ट्रेस को दिखाया गया है. अनाउंस की गई इस लिस्ट में एक इंटरव्यू पब्लिश किया गया है, जिसमें उन्होंने सुंदरता के साथ अपने सफर और खुद के एक्सपटेंस को लेकर खुलकर बात की है.

यह भी पढ़ें- जब सेंसर बोर्ड ने माधुरी दीक्षित के डांस स्टेप्स को बताया था अश्लील, फिर कोरियोग्राफर की इस चाल से सुपरहिट हुआ था गाना

स्ट्रिपटीज एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने शरीर को एक्सट्रीम लेवल तक प्रताड़ित किया है. उन्होंने डाइट और एक्सरसाइज के साथ कई पागलपन भरी चीजें की हैं. डेमी ने कहा, '' मालिबू से बाइक चलाकर पैरामाउंट तक लगभग 26 किलोमीटर की दूरी तय की. यह सब इसलिए क्योंकि मैंने अपने बाहरी रूप को बहुत महत्व दिया था. 

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि वह खुद पर बहुत कठोरी थीं. उन्होंने कहा, '' मेरी शरीर के साथ मेरा रिश्ता बहुत ज्यादा विरोधी था और सीधे तौर पर मैं वास्तव में खुद को सजा दे रही थी और अब के मुकाबले इस पर हावी होने की इस चाहत में, मेरी बॉडी के साथ मेरा रिश्ता बहुत ज्यादा सहज, रिलेक्सड और भरोसेमंद है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Demi Moore (@demimoore)

यह भी पढ़ें- नेशनल अवॉर्ड लेते हुए जब Saurabh Shukla ने तोड़ा था राष्ट्रपति का सिक्योरिटी प्रोटोकॉल

उन्होंने इस बारे में भी बताया कि उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ और अंदर की आत्मा पर ज्यादा ध्यान देना शुरू किया. एक्ट्रेस ने बताया कि, '' मैंने अपने खाने पर कंट्रोल करने की कोशिश करना बंद कर दिया और मेरे पास सरेंडर का एक पल था, जहां मैंने बस जाने दिया और वाकई में समझ गई कि मेरे शरीर को वैसे ही स्वीकार करने का क्या मतलब है. भले ही यह वह शरीर न हो जो मैं चाहती थी. मैंने वास्तव में जाने दिया.

डेमी मूर जीत चुकी हैं गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड

काम को लेकर बात करें तो डेमी ने 'द सब्सटेंस' में अपनी परफॉर्मेंस से क्रिटिक्स और दर्शकों की खूब तारीफें बटोरीं और इसके लिए उन्हें गोल्डन ग्लोब मिला और ऑस्कर नॉमिनेशन भी मिला. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Meet Worlds most beautiful woman its Not Aishwarya Or Angelina Jolie it is 62 year old Demi Moore
Short Title
Aishwarya Rai या Angelina Jolie नहीं, 62 साल की ये महिला है दुनिया में सबसे खूबस
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Worlds most beautiful woman
Caption

Worlds most beautiful woman

Date updated
Date published
Home Title

Aishwarya Rai या Angelina Jolie नहीं, 62 साल की ये महिला है दुनिया में सबसे खूबसूरत

Word Count
489
Author Type
Author