डीएनए हिंदी: Thor: Love And Thunder Box Office Collection: थॉर: लव एंड थंडर को लेकर दर्शक प्यार दिखा रहे हैं. शनिवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 17.50 करोड़ से अधिक कमाई करने में कामयाब रही है. शुक्रवार को फिल्म ने 12 करोड़ कमाए थे. वहीं गुरुवार को अपनी ओपनिंग पर फिल्म ने 18.60 करोड़ अपनी झोली में भल लिए थे. इस कलेक्शन को देखते हुए कहा जा सकता है दर्शकों को पर थॉर का जादू कायम है.
मार्वल की मच अवेटेड फिल्म 'थॉर लव एंड थंडर' को देश भर से जबरदस्त प्यार मिला है. 7 जुलाई को भारत में सिनेमाघरों में रिलीज की गई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छी शुरुआत की और ऐसा बताया जा रहा है कि यह फिल्म आने वाले दिनों में बेहतर कारोबार करेगी.
ये भी पढ़ें - इंटीमेट पार्ट की सर्जरी करवा चुकी हैं ये हसीना, अब इस बात ने फैंस को चौंकाया | PICS
फिल्म की टीम द्वारा साझा किए गए आधिकारिक बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों के अनुसार, थॉर लव एंड थंडर ने भारत में रिलीज के पहले दिन 24 करोड़ रुपये का जीबीओसी कलेक्ट किया. यह भारत में किसी भी हॉलीवुड फिल्म का 5वीं सबसे बड़ा ओपनिंग डे है. तरण आदर्श के अनुसार, फिल्म ने भारत में रिलीज के दिन 18.60 करोड़ रुपये की एनबीओसी (ऑल वर्जन) कमाए.
ऑस्कर-विजेता तायका वेट्टी की कॉस्मिक एडवेंचर - थॉर लव एंड थंडर, सबके पसंदीदा एवेंजर थॉर यानी क्रिस हेम्सवर्थ के साथ-साथ टेसा थॉम्पसन, नताली पोर्टमैन और क्रिश्चियन बेल सहित कलाकारों से सजी फिल्म है.
ये भी पढ़ें - टाइटैनिक एक्ट्रेस केट विंसलेट के इस न्यू लुक को पहचानना हुआ मुश्किल, आपने देखा क्या
बात करें मार्वल की हालिया फिल्मों की तो थॉर लव एंड थंडर के अलावा डॉक्टर स्ट्रेंज 2 को भी बॉक्स ऑफिस पर बेहतर रिस्पॉन्स मिला था. इस फिल्म ने अपनी ओपनिंग पर शानदार कमाई की थी और 27.50 करोड़ का कलेक्शन किया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments

Thor: Love and Thunder
दर्शकों को लुभा रही हैं क्रिस हेम्सवर्थ की फिल्म, वीकेंड पर होगी अग्नि परीक्षा