6 बार वर्ल्ड चैंपियन और 2012 लंदन ओलंपिक पदक विजेता मैरी कोम (Mary Kom) भारत की जानी मानी मुक्केबाज हैं. बच्चा बच्चा उनके नाम से वाकिफ है. 2014 में उनकी बायोपिक (Mary Kom film 2014) भी बनाई गई थी जिसमें बॉक्सर का रोल प्रियंका चोपड़ा ने निभाया था. इस फिल्म के जरिए लोग उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में विस्तार से जान पाए थे. वहीं इसी बीच मैरी कॉम को लेकर हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि वो अपनी 20 साल पुरानी शादी (Mary Kom divorce) खत्म करने वाली हैं. जी हां, खबरें हैं कि वो अपने पति करुंग ओनलर से अलग होने वाली हैं. 

एम सी मैरी कॉम और उनके पति करुंग ओन्खोलर जिन्हें लोग ऑनलर के नाम से जानते हैं. कहा जा रहा है कि उनके बीच सबकुछ ठीक नहीं है. खबरें हैं कि दोनों तलाक लेने वाले हैं और वो अब 20 साल पुरानी शादी खत्म करने का मन बना बैठे हैं. हालांकि कहा ये भी जा रहा है कि दोनों ने अभी तक तलाक की कार्यवाही शुरू नहीं की है, लेकिन इसकी संभावना है कि वो जल्द ही ऐसा करेंगे.

कॉम की शादी 2005 में फुटबॉलर करुंग ओन्खोलर (ओनलर) से हुई है. कॉम की अपने पति से पहली मुलाकात 2000 में हुई थी. पंजाब में राष्ट्रीय खेलों के लिए जाते समय नई दिल्ली में उनकी मुलाकात ओनलर से हुई थी. ओनलर तब उत्तर पूर्व छात्र संगठन के अध्यक्ष थे. वो दोस्त बन गए और उसके बाद एक-दूसरे को डेट करने लगे. फिर करीब 5 साल बाद उन्होंने शादी कर ली थी.

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की वो Biopic फिल्में जिसमें फिल्मी हसीनाओं ने बिखेरा जलवा

2014 में बनी थी मैरी कॉम पर बायोपिक

11 साल पहले बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम पर फिल्म बनी थीं. इसमें उनके बॉक्सिंग चैंपियन बनने के सफर और संघर्ष को दिखाया गया था. फिल्म में मैरी कॉम का रोल प्रियंका चोपड़ा ने निभाया था. वहीं उनके पति का रोल दर्शन कुमार ने निभाया था. इस फिल्म को ओमांग कुमार ने निर्देशित किया था. फिल्म से निर्माता के तौर पर निर्देशक संजय लीला भंसाली भी जुड़े थे.

ये भी पढ़ें: Team India के खिलाड़ियों पर बन चुकी हैं ये धांसू फिल्में, जीत लेंगी दिल

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Mary Kom divorce after 20 years of marriage with husband Karung Onkholer aka Onler Media report claims boxer dating someone know love story
Short Title
बेहद फिल्मी है Mary Kom और उनके पति की लव स्टोरी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mary Kom husband
Caption

Mary Kom husband

Date updated
Date published
Home Title

बेहद फिल्मी है Mary Kom और उनके पति की लव स्टोरी, फिर भी क्यों 20 साल बाद आई अलग होने की नौबत?

Word Count
389
Author Type
Author