पहलगाम में आतंकी हमले (Pahalgam terrorist attack) से पूरे देश में माहौल गमगीन है. आतंकियों ने बड़ी ही बेरहमी से 26 लोगों की जान ले ली थी. जो लोग इस हमले में बच गए उन्होंने इसकी आपबीती सुनाई जो दिल को झकझोर दे रही है. लोगों के अंदर पाकिस्तान को लेकर काफी गुस्सा है. वहीं इस हमले पर पड़ोसी मुल्क यानी पाकिस्तान के कई फिल्मी सितारों ने दुख जताया है. इसमें फवाद खान (Fawad Khan) से लेकर हानिया आमिर (Hania Aamir) जैसे बड़े स्टार्स शामिल हैं. वहीं इसको लेकर गुरुवार को माहिरा खान (Mahira Khan) ने भी दुख जाहिर किया पर बाद में पोस्ट डिलीट कर दिया.
पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर पाकिस्तानी सितारों ने आगे आकर दुख जताया है. इस लिस्ट में माहिरा खान का भी नाम शामिल हो गया है. माहिरा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने विचार साझा किए और हमले की निंदा करते हुए इसे 'कायरतापूर्ण' बताया. साथ ही उन्होंने हमले में अपनों खोने वाले परिवारों के प्रति अपना दुख व्यक्त किया. एक्ट्रेस ने लिखा 'दुनिया में कहीं भी, किसी भी आकार या रूप में हिंसा केवल कायरता का कार्य है. पहलगाम में हुए हमले से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाए.'
हालांकि कुछ समय बाद एक्ट्रेस ने इस पोस्ट को डिलीट कर दी है. फिलहाल इसके पीछे की वजह सामने नहीं आ सकी है. रिपोर्ट्स की मानें तो हमले के 2 दिन बाद दुख जाहिर करने को लेकर लोगों ने उन्हें ट्रोल किया है. लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था कि उन्होंने क्यों 2 दिन बाद दुख जताया है.
ये भी पढ़ें: India Pakistan: भारत संग वॉर पर बनी हैं ये फिल्में, दिखाती हैं पाकिस्तान की हकीकत
माहिरा के अलावा फवाद खान, हानिया आमिर सहित मावरा होकेन ने भी इसपर संवेदना व्यक्त की थी. सभी ने इस हमले की निंदा की और पीड़ितों के लिए गहरी संवेदना जाहिर की. हालांकि लोग फिर भी उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'नफरत फैलाने के लिए....', पाकिस्तानी आर्मी से जुड़ी है Prabhas की ये एक्ट्रेस? दावों पर खुद बताई सच्चाई
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Mahira Khan
इस Pakistani हसीना ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर जताया दुख, फिर मिनटों में क्यों डिलीट किया पोस्ट?