पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे भारत में पाकिस्तान को लेकर गुस्सा है. इस हमले में कई भारतीय पर्यटकों को अपनी जान गवानी पड़ी थी. वहीं इसकी गाज अब पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल पर भी गिरी है. जी हां, अटैक के बाद फिल्म की रिलीज पर लगातार बैन की डिमांड की जा रही थी और अब फैसला भी आ गया है. इसे भारत में रिलीज करने की अनुमति नहीं दी गई है. वहीं FWICE ने पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने के अपने रुख को दोहराया है.
भारत के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, फवाद खान और वाणी कपूर स्टारर फिल्म अबीर गुलाल को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इस फैसले को लिया गया है. इसी के साथ फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने के अपने रुख को दोहराया है. उन्होंने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में पाकिस्तानी अभिनेताओं, गायकों और तकनीशियनों के साथ सहयोग को पूरी तरह से रोकने का को कहा है.
एफडब्ल्यूआईसीई ने अबीर गुलाल के लिए फवाद खान के साथ सहयोग पर चिंता व्यक्त की और कहा कि पहलगाम हमले के मद्देनजर, वे किसी भी भारतीय परियोजना में शामिल सभी पाकिस्तानी कलाकारों का पूर्ण बहिष्कार करने के लिए करते हैं.
ये भी पढे़ं: पहलगाम आतंकी हमले पर पसीजा पाकिस्तानी सितारों का दिल, Fawad Khan और हानिया आमिर ने यूं बयां किया दर्द
फिल्म अबीर गुलाल से फवाद खान लंबे अरसे बाद बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे थे. आरती एस बागड़ी के निर्देशन में बनी ये फिल्म 9 मई को भारतीय सिनेमाघरों में आने वाली थी. हालांकि अब ये नहीं रिलीज हो पाएगी. पहले ही सोशल मीडिया पर लोग इसका बहिष्कार करने की बात कर रहे थे.
बता दें कि बीते दिनों अबीर गुलाल का टीजर रिलीज किया गया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. हालांकि तब भी कई लोगों ने इसकी रिलीज पर बैन लगाने की मांग की थी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Abir Gulaal
Fawad Khan की Abir Gulaal पर लग गया बैन, पहलगाम अटैक के बाद सरकार ने फिल्म की रिलीज पर लगाई रोक