फिल्मों के सेट पर आए दिन कोई ना कोई हादसा होता रहता है. हाल ही में एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) की मूवी के सेट के बड़ी खबर सामने आ रही है. उनकी अपकमिंग मराठी फिल्म राजा शिवाजी (Riteish Deshmukh film Raja Shivaji) की कोरियोग्राफी टीम का हिस्सा रहे एक शख्स की मौत हो गई है. मंगलवार शाम को एक गाने की शूटिंग के बाद एक डांसर महाराष्ट्र के सतारा जिले में कृष्णा नदी में डूब गया था. अब दो दिन बाद उसकी लाश मिली है जिससे सेट पर सनसनी फैल गई है.
पुलिस की मानें तो फिल्म राजा शिवाजी की शूटिंग संगम महुली नाम के एक गांव में हो रही थी, जहां कृष्णा और वेन्ना नदियां मिलती हैं. कहा गया कि एक गाने की शूटिंग हो रही थी जिसमें रंगीन पाउडर का इस्तेमाल किया गया था जिसे साफ करने के लिए 26 साल के डांसर सौरभ शर्मा नदी में चले गए. इसी दौरान वो धीरे धीरे नदी की गहराई में चले गए और तेज बहाव में बह गए.
सौरभ के लापता होते ही स्थानीय अधिकारियों और आपदा प्रतिक्रिया टीमों को तुरंत सतर्क कर दिया गया. पुलिस ने मिलकर बचाव अभियान शुरू किया. मंगलवार रात को खोज रोकनी पड़ी और अगली सुबह फिर से शुरू की गई. फिर बुधवार को भी उनका पता नहीं चल पाया.
ये भी पढ़ें: कभी इस एक्टर की दीवानी थीं लड़कियां, सेट पर लगी आग में झुलसा पूरा शरीर, 13 महीने में हुईं 73 सर्जरी
इसके बाद गुरुवार की सुबह उनकी लाश नदी में मिली. पुलिस ने फिलहाल दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. पुलिस हर तरह से मामले की जांच कर रही है. फिलहाल एक्टर या फिल्म के किसी भी टीम मेंबर ने इसको लेकर कुछ नहीं कहा है.
बता दें कि राजा शिवाजी मराठी और हिंदी में बन रही है. ये महान मराठा सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित है. फिल्म का निर्देशन रितेश देशमुख कर रहे हैं, जो लीड रोल भी निभा रहे हैं. इस खबर से फिल्म की शूटिंग रुक गई है और क्रू मेंबर सदमे में हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Riteish Deshmukh
Riteish Deshmukh की फिल्म के सेट पर हुआ बड़ा हादसा, नदी में मिली डांसर की लाश, 2 दिन पहले डूबा था क्रू मेंबर