सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए हमले से सभी परेशान हैं. गुरुवार की सुबह उनको उनके बांद्रा स्थित घर में एक अज्ञात घुसपैठिये ने चाकू मारा था जिसके बाद सैफ को अस्पताल ले जाया गया. सैफ को बेटा इब्राहिम और तैमूर ऑटो रिक्शा से लेकर अस्पताल पहुंचा थे. फिलहाल सैफ की हालत स्थिर है और तेजी से सुधार हो रहा है. एक्टर की टीम ने कहा था कि एक्टर का परिवार सुरक्षित है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं सोशल मीडिया पर इसको लेकर तमाम मीम वायरल हो रहे हैं. हालांकि फैंस इसे असंवेदनशील बता रहे हैं.
सैफ अली खान पर हुए हमले पर फैंस और सेलेब्स चिंता जता रहे हैं. हालांकि कई लोग ऐसे भी हैं जो इसपर मीम बना कर शेयर कर रहे हैं. जी हां, लोग इस मामले पर तरह तरह के मीम बन रहे हैं पर फैंस इससे खुश नहीं हैं. एक्टर के चाहने वालों का कहना है कि इतना बड़ा मामला है फिर भी लोग इसका मजाक बना रहे हैं.
यहां देखें कुछ ट्वीट:
Every 2nd person on X on #SaifAliKhan atta¢k case is like..#SaifAliKhanAttacked pic.twitter.com/V862jNgzej
— Crime Master Gogo (PARODY) 🇮🇳 (@vipul2777) January 16, 2025
Taimur going to Bhopal n reuniting all pataudi cousins to safeguard Saif saar. #SaifAliKhanAttacked pic.twitter.com/PixcAdTD2p
— A.J. (@beingabhi2712) January 16, 2025
Riyal😭 #SaifAliKhanAttacked pic.twitter.com/BwUUVCHohh
— Vickey (@ftwvickey7) January 16, 2025
#SaifAliKhanAttacked pic.twitter.com/A7otPZmt5S
— Sahiba (@sahiba_x3) January 16, 2025
Security guard at #SaifAliKhan's residence pic.twitter.com/hBFgmrdyii
— Byomkesh (@byomkesbakshy) January 16, 2025
सैफ अली खान की सुसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड को लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी मीम बन रहे हैं. यहां देखें.
Useless 🤡#SaifAliKhanAttacked #SaifAliKhan pic.twitter.com/jHLHduTZx7
— Moonlight🌙 (@Kairavii_Rajput) January 16, 2025
#SaifAliKhan's security at his Mumbai home. pic.twitter.com/KmiVgDsdje
— Krishna (@Atheist_Krishna) January 16, 2025
ये सिलसिला यहीं खत्म नहीं हुआ है. सोशल मीडिया पर तमाम मीम बनते जा रहे हैं. हालांकि कुछ लोग इस घटना से परेशान भी हैं और सुरक्षा को लेकर लोगों को मन में तमाम सवाल भी हैं.
ये भी पढ़ें: 'ये क्या बकवास है', Saif पर हुए हमले को लेकर पूछा सवाल तो Urvashi Rautela ने दिखाई अपनी डायमंड की घड़ी, हो गईं ट्रोल
सैफ अली खान पर कब और कहां हुआ अटैक
सैफ अली खान पर गुरुवार को एक अनजान शख्स ने जानलेवा हमला किया था. वो चोरी के इरादे से देर रात उनके घर में घुसा था. जब घर की नौकरानी ने उससे पूछताछ की तो वो उससे बहस करने लगा. ये सुनकर सैफ वहां पहुंचे और सवाल जवाब करने लगे. तभी उस आदमी ने सैफ पर हमला कर दिया. उसने एक्टर पर 6 बार चाकू से वार किया था, जिसमें सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए. हमले के बाद आरोपी फरार हो गया, जिसे ढूंढने के लिए मुंबई पुलिस जोर लगा रही है.
ये भी पढ़ें: Saif Ali Khan मामले में पकड़ा गया शख्स नहीं है हमलावर, मुंबई पुलिस का बड़ा बयान आया सामने
Saif को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ने कही ये बात
सैफ अली खान को गंभीर हालत में जिस ऑटो वाले ने अस्पताल पहुंचाया उसका बयान सामने आया है. मीडिया से बातचीत में उसने कहा कि एक महिला रिक्शा रोकने के लिए चिल्ला रही थी और बिल्डिंग के पास ऑटो रोकने को कहा. ऑटो चालक ने बताया कि पहले उसे नहीं पता था कि जिस घायल व्यक्ति को वो अस्पताल ले जा रहा है, वो बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Saif Ali Khan सैफ अली खान
इधर Saif Ali Khan पर हुआ जानलेवा हमला, उधर ट्विटर पर आई मीम्स की बहार, फैंन ने लगाई फटकार