हिंदी फिल्म इंडस्ट्री अभी दिग्गज एक्टर मनोज कुमार के निधन के सदमे से उभर भी नहीं पाई थी कि अब एक और दिल तोड़ने वाली खबर आई है. जाने माने प्रोड्यूसर सलीम अख्तर (Producer Salim Akhtar passed away) अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. 8 अप्रैल 2025 को फिल्म निर्माता ने अंतिम सांस ली है. खबरों के मुताबिक, उनका निधन मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में हुआ है. उन्हें फूल और अंगार, कयामत जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट की मानें तो सलीम अख्तर के परिवार में उनकी पत्नी शमा अख्तर और उनका बेटा समद अख्तर हैं. 1993 की क्लासिक फूल और अंगार और 1983 की कयामत जैसी फिल्मों के लिए सलीम जाने जाते हैं. फिलहाल उनके निधन का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. कहा जाता है कि सलीम अख्तर ने ही रानी मुखर्जी को बॉलीवुड में लॉन्च किया था. उन्होंने 1996 की ड्रामा फिल्म राजा की आएगी बारात को प्रोड्यूस किया था. इसी फिल्म से रानी ने डेब्यू किया था.
तमन्ना भाटिया ने 2005 में चांद सा रोशन चेहरा फिल्म से इंडस्ट्री में कदम रखा था. इसे भी सलीम अख्तर ने ही प्रोड्यूस किया था. फिल्म का निर्देशन शबाह शम्सी ने किया था. हालांकि ये फिल्म ज्यादा चल नहीं पाई और फ्लॉप रही.
ये भी पढ़ें: 'हर पल बहुत याद आएगा', Amitabh Bachchan, Dharmendra और Zeenat Aman ने दी Manoj Kumar को श्रद्धांजलि, कही दिल की बात
इन फिल्मों का किया निर्माण
सलीम अख्तर ने कई फिल्मों का निर्माण किया. इसमें 'कयामत', 'फूल और अंगारे', 'बाजी', 'बादल', 'इज्जत', 'लोहा' और 'बंटवारा' शामिल हैं. उनकी फिल्मों में मिथुन चक्रवर्ती, अजय देवगन, सुनील शेट्टी और बॉबी देओल जैसे सितारे नजर आए थे.
ये भी पढ़ें: 'लग जा गले' हो या 'मेरे देश की धरती', Manoj Kumar के इन 5 सदाबहार गानों ने उन्हें कर दिया अमर
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Salim Akhtar
कौन हैं सलीम अख्तर जिनके निधन से हिल गया बॉलीवुड? रानी मुखर्जी और तमन्ना से रहा है खास कनेक्शन