Shabana Azmi सिर्फ एक बेहतरीन अदाकारा ही नहीं बल्कि एक बहुत मजबूत और आत्मनिर्भर इंसान भी हैं. अपने जीवन में उन्होंने कई मुश्किलों का सामना किया, लेकिन हर बार डटकर खड़ी रहीं और अपने उसूलों पर कायम रहीं. आइए, जानते हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ अनसुने पहलू.
Slide Photos
Image
Caption
शबाना ने बताया कि इस घटना के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना लिया था. उन्होंने कहा, '' मैं अपने घर पहुंची और कहा कि मुझे फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं करना है, मैं इन लोगों के साथ जुड़ना नहीं चाहती. मैं उनके साथ काम नहीं करना चाहती, मैं दिल खोलकर रोई. मन जी आए और कहा कि यह उनकी गलती कि वह उस दिन वहां नहीं थे. मैं कसम खाता हूं कि ऐसा दोबारा नहीं होगा. मैंने कहा कि मैं कल नहीं आऊंगी, देखते हैं. यहां तक कि हबीब नाडियाडवाला भी मुझे मनाने आए और मुझे इस बात को छोड़ देने के लिए कहा, लेकिन मैंने अपना मन बना लिया था कि मैं काम नहीं करने जा रही हूं.
Image
Caption
उन्होंने कॉलेज के खर्चे के लिए पेट्रोल पंप पर कॉफी बेची और रोज 30 रुपये कमाए. बचपन से ही वो कभी अपने माता-पिता से ज्यादा पैसे नहीं मांगती थीं.
Image
Caption
उन्होंने आगे कहा, '' तो मैंने बहुत विनम्रता से कहा, '' यह मेरे लिए बहुत मुश्किल है मास्टर जी, आप जरा चेंज कर सकते हैं क्या? उन्होंने कहा, '' लाइट्स ऑप, लाइट्स ऑफ प्लीज. अब शबाना जी कमल मास्टर को बताएंगी कि किस तरह के स्टेप्स करने चाहिए. दिखाइए शबाना जी. वहां कम से कम 150 जूनियर आर्टिस्ट थे. उस दिन मनमोहन देसाई वहां नहीं थे. मैं बाहर चली गई, रोने लगी, नीचे गई और मेरी कार वहां नहीं थी. मैं सेट से अपने घर तक नंगे पैर चलने लगी. लोग सोच रहे होंगे कि मेरे साथ क्या गलत है. मैं अपनी पोशाक में रो रही थी.
Image
Caption
दरअसल, फिल्मफेयर से बातचीत करते हुए शबाना ने परवरिश के सेट का एक किस्सा शेयर किया, जब उन्हें डांस मास्टर कमल ने सैकड़ों जूनियर कलाकारों के सामने बुलाया, क्योंकि वह डांस नहीं कर सकती थीं. एक्ट्रेस ने कहा, '' परवरिश के एक सीन में मैंने कमल मास्टर से कहा था कि मुझे डांस नहीं आता, प्लीज रिहर्सल करवा दो. उन्होंने कहा कि कुछ नहीं करना है, सिर्फ ताली बजाना है. मेरे दोनों हाथों में बंदूक थी, एक हवा में और दूसरी कमर पर. इससे पहले कि मैं समझ पाती कि मुझे अपना दाहिना पैर आगे रखना चाहिए या बायां, नीतू ने पहले ही दो परफेक्ट रिहर्सल कर ली थीं.
Image
Caption
जावेद अख्तर से शादी करना आसान नहीं था, लेकिन अपने प्यार और जज़्बातों के चलते दोनों ने शादी की. दोनों की अपनी कोई संतान नहीं है, लेकिन जावेद के पहले विवाह से उनके दो बच्चे हैं – जोया और फरहान अख्तर.
Short Title
सन्न कर देंगे Shabana Azmi की जिंदगी के ये राज, क्यों लगाया था 2 बार मौत को गले.