डीएनए हिंदी: बीआर चोपड़ा की Mahabharat में Bheem का किरदार निभाने वाले Praveen Kumar Sobti का निधन हो गया. प्रवीण 74 साल के थे. न केवल टीवी शो बल्कि उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया. अपनी लंबी कद काठी वजह से प्रवीण को ज्यादातर विलेन के रोल ही ऑफर किए जाते थे. साढ़े 6 फीट लंबे प्रवीण एक्टर बनने से पहले खिलाड़ी थे.
प्रवीण हैमर और डिस्कस थ्रो में माहिर थे. उन्होंने एशियाई खेलों में चार मेडल (2 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य) जीते थे. वह दो बार ओलंपिक खेलों (1968 मैक्सिको खेलों और 1972 म्यूनिख खेलों) में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वह अर्जुन अवार्डी भी रहे हैं. खेल की वजह से उन्हें सीमा सुरक्षा बल ( BSF) में डिप्टी कमांडेंट की नौकरी मिली थी.
ट्रैक और फील्ड स्पोर्ट्स में सफल करियर के बाद, प्रवीण ने 70 के दशक के अंत में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था और करीब 50 फिल्मों में काम किया. उनकी पहली फिल्म 'रक्षा' थी जिसमें वह एक विशालकाय गोरिल्ला के रोल में थे. फिल्मों से ज्याद बड़े स्टार वह छोटे पर्दे की वजह से बने. महाभारत में भीम का रोल करके वह घर-घर के फेवरेट बन गए.
पिछले कई दिनों से बीमार थे प्रवीण कुमार
प्रवीण ने दिसंबर 2021 में 'नवभारत टाइम्स' के साथ बातचीत में कहा था कि वह काफी समय से घर में ही हैं. तबीयत ठीक नहीं रहती और खाने में भी कई तरह के परहेज हैं. उन्हें स्पाइनल प्रॉब्लम है. पत्नी वीना उनकी देखभाल करती हैं.
ये भी पढें:
1- Kapil Sharma से नाराज हैं Akshay Kumar, पीएम मोदी से है कनेक्शन !
2- करोड़ों की संपत्ति छोड़ गईं Lata mangeshkar, कौन होगा मालिक ?
- Log in to post comments

Praveen kumar sobti death
नहीं रहे Mahabharat के भीम Praveen Kumar Sobti, लंबे समय से थे बीमार