डीएनए हिंदी: Ram Charan Birthday - तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार Ram Charan आज यानी 27 मार्च को अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. यह बर्थडे खास है क्योंकि उनकी मच अवेटेड फिल्म RRR थिएटर्स में है और धमाकेदार परफॉर्म कर रही है. वह केवल पर्दे के सुपर स्टार नहीं बल्कि बिजनेस की दुनिया में भी कमाल कर रहे हैं. उनकी अपनी एक एयरलाइंस कंपनी है. इस कंपनी का नाम ट्रूजेट एयरलाइन है और राम चरण इसके डायरेक्टर हैं.
राम चरण ने इस एयरलाइन की शुरुआत साल 2013 में की थी. रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेट वर्थ 1250 करोड़ रुपए है. इस एयरलाइन का हेड क्वार्टर हैदराबाद में है. यह एयरलाइन साउथ के अलावा महाराष्ट्र और गोवा में भी सर्विस देती है.
राम चरण हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक शानदार बंगले में रहते हैं. इस आलीशान बंगले की कीमत 38 करोड़ रुपए है. राम चरण यहां अपने परिवार के साथ रहते हैं. उनके परिवार में पिता चिरंजीवी से लेकर अल्लू अर्जुन जैसे बड़े स्टार्स हैं. कपिल शर्मा के शो में राम चरण ने परिवार को लेकर एक मजेदार बात बताई थी.
जब कपिल ने पूछा कि जब कोई फैन मिलने आता है तो आप कनफ्यूज नहीं होते कि किसका फैन है? इस पर राम चरण ने कहा कि कनफ्यूज तब होते हैं जब कोई प्रोड्यूसर आता है कि ये किसको साइन करने आया है. इस बात पर सभी ने जमकर ठहाके लगाए थे. आज उनके जन्मदिन के मौके पर हमारी टीम की यही दुआ है कि राम चरण इसी तरह कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते रहें और ठहाके लगाते रहें.
ये भी पढ़ें:
1- IPL 2022: मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए Aryan Khan, लोगों ने पूछा यह कौन है ?
2- Daler Mehndi ने वर्चुअल दुनिया में खरीदी जमीन, जानें क्या है 'बल्ले- बल्ले लैंड'?
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments

Ram Charan is celebrating his Birthday on 27 March
HBD Ram Charan: जब इनके घर आते हैं प्रोड्यूसर तो पूरे परिवार में मच जाती है खलबली, यह है वजह